Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पक्की दीवाल का खंभा गिरने से नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हुआ दिव्यांग

कुछ दिन पहले ही बना था खंभा सीमेंट नकली होने का जताया जा रहा शक़

कमलेश जयसवाल

धौरहरा-लखीमपुरखीरी:ईसानगर क्षेत्र के तमोलीपुर गांव में दो मंजिले पर ईंटों का बना खंभा गिरने से समीप सो रहा दिव्यांग उसके नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। 


घायलवस्था में परिजनों ने दीवाल के नीचे से निकालकर पड़ोस में स्थित नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है।


ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत अल्लीपुर मजरा तमोलीपुर निवासी दिव्यांग दिनेश कुमार मिश्रा पुत्र नंदकिशोर मिश्रा कुछ दिन पहले ही दो मंजिले पर सीमेंट ईंट का बनवाये गए खंभे के समीप लेटे हुए थे जो अचानक भरभराकर दिनेश के ऊपर गिर गया। 


जिसके नीचे दिनेश दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलवस्था में परिजनों ने उसे आनन फानन में अस्पताल पहुचाया जहां उसका इलाज जारी है।


नकली सीमेंट की जताई जा रही आशंका

तमोलीपुर में कुछ दिन पहले ही बनवाई गई ईंटों का खंभा भरभराकर गिरने से घायल हुए दिनेश कुमार मिश्रा के घर पहुचें मिस्त्री राजाराम समेत परिजन खंभे में लगाई गई सीमेंट नकली होने का शक जाहिर कर रहे है। 


क्योंकि कुछ दिन पहले ही पड़ोसी गांव समर्दा में इसी तरह नई छत गिरने के बाद नकली सीमेंट होने की पुष्टि हुई थी जिस मामले की कोर्ट में सुनवाई हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे