Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:शादी समारोह में शामिल होने आई महिला सहित तीन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत,मचा कोहराम




रमेश कुमार मिश्र.

तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के डुमरियाडीह मार्ग पर तेजरफ्तार से आरही मोटरसाइकिल ने शादी समारोह में शामिल होने आई 65वर्षीय महिला को रौदते हुए 12वर्ष की बच्ची को मारी टक्कर तीनो की दर्दनाक मौत हो गयी ,जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया , सूचना पुलिस को दी गयी।


बताते चले की आज शाम 4बजे डुमरियाडीह की तरफ से तेजरफ्तार मोटरसाइकिल तरबगंज के तरफ जा रही थी की रास्ते में डुमरियाडीह तरबगंज मार्ग के ग्राम पंचायत गिरधरपुर के मजरा नागनाथ पुरवा गाँव के सामने 65वर्षीय महिला जो नागनाथ पुरवा में शादी समारोह में शामिल होने आई थी, जहाँ से अपने बहन से मिलने सिगहाचंदा के बरखन्डी पुरवा जा रही थी ।


इस दौरान सड़क पर पहुँचते ही तेजरफ्तार मोटरसाइकिल ऊपर चढ़ गयी व साथ में जा रही 12वर्षीय बच्ची को भी टक्कर मार दी ।


जिससे आगे जाकर मोटरसाइकिल भी पलट गयी जिससे तीनो लोगो की दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम में भेजा।


मृतको की पहचान मोटरसाइकिल चालक 35वर्षीय मन्साराम निवासी डिक्सिर,65वर्षीय महिला शान्ति देवी निवासी मजगवा,व 12वर्षीय बच्ची सुभी निवासी नागनाथ पुरवा के रूप में हुई।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे