Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR:पुलिस लाइन में कराया बलवा ड्रिल का अभ्यास


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन में मॉक बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया। 


अभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश तथा सुझाव भी दिए गए ।



पुलिस ऑफिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सक्सेना के निर्देशन में पुलिस लाइन परेड़ ग्राउंड में बल्वाईंयो एवम् दंगाइयों पर नियंत्रण हेतु मॉक बलवा ड्रिल का प्रदर्शन कराया गया। 

मार्क बलवा ड्रिल अभ्यास मे समस्त पुलिस बल को अश्रु गैस, रबर बुलेट गन, एंटी रायट गन का अभ्यास कराते हुए, इनका फायरिंग प्रशिक्षण भी कराया गया । 

पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी पुलिस बल को यह निर्देशित किया गया कि किसी भी शांति व्यवस्था ड्यूटी में शांति भंग करने वालों के विरुद्ध न्यूनतम बल प्रयोग के साथ प्रभावी नियंत्रण किया जाना चाहिये । 

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी पुलिसकर्मी सदैव शारीरिक एवं मानसिक रूप से तत्पर रहें एवं दंगा नियंत्रण के समस्त उपकरण सक्रिय दशा में सदैव अपने साथ रखे । 

कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सभी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने हेतु पुलिस बल को सदैव सक्रिय रहने हेतु प्रशिक्षित किया गया । 

ड्रिल में पुलिस लाईन व विभिन्न थानों से आये पुलिसकर्मियों, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने प्रतिभाग किया । 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वरुण मिश्रा व प्रतिसार निरीक्षक किशन लाल गौतम सहित तमाम पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे