Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के औद्योगिक घराना बलरामपुर चीनी मिल के डिस्पेंसरी में शुक्रवार को बलरामपुर चीनी मिल, लायंस क्लब तथा जिला ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 50 महिला व पुरुषों ने रक्तदान किया । शिविर का शुभारंभ बीसीएम के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता ने फीता काटकर किया ।


जानकारी के अनुसार 1 जुलाई को बलरामपुर चीनी मिल, लायंस क्लब तथा जिला ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ बीसीएम के प्रधान मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि निष्काम गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्तदान करके हम अनेकों लोगों के जीवन को बचाने में सहायक हो सकते हैं । रक्तदान से बड़ा सेवा का कार्य कोई नहीं हो सकता तथा रक्तदान करने से हमारे शरीर पर भी कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है । उन्होंने अपील किया कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने के लिए आगे आएं ।


 शिविर में मुख्य प्रधान प्रबंधक निष्काम गुप्ता, प्रधान प्रबंधक राजीव अग्रवाल, वीएन ठाकुर, विवेक कुमार श्रीवास्तव, परमजीत सिंह, पूजा वर्मा, वैभव चंद्र मिश्रा, प्रदुमन सिंह, उदयवीर सिंह, पूनम सिंह, दिनेश सिंह चौहान, संदीप उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, भूपेंद्र सिंह, नितिन अग्रवाल, शिवेंद्र सिंह, आयुष अग्रवाल, वैभव त्रिपाठी, एमके अग्रवाल, विकास मलिक, सचिन वर्मा, ओपीएस यादव, प्रदीप सिंह बिष्ट, रविकांत सिंह, कुंदन सिंह, विवेक सिंह, अजय कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अंकित अवस्थी, अभिमान मल कर्मेंद्र सिंह, समीर कुमार सिंह, अखिलेश्वर तिवारी, शेखर श्रीवास्तव, मनोरंजन सिंह, आशीष तिवारी एवं मनीष मिश्रा सहित 50 लोगों ने ने रक्तदान किया । मिलके प्रधान प्रबंधक विधि एवं कार्मिक राजीव अग्रवाल ने 23 वीं रक्तदान करते हुए बताया कि रक्तदान महादान है । रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कमजोरी नहीं होती है । रक्तदान करने से हम अनेकों जिंदगी बचा सकते हैं । उन्होंने यह भी बताया कि लायंस क्लब के सदस्य आलोक अग्रवाल भी 24 वीं बार रक्तदान कर चुके हैं । इस अवसर पर जिला ब्लड बैंक के डॉक्टर हिमांशु तिवारी एवं सीपी श्रीवास्तव, लायंस क्लब के सदस्य आलोक गुप्ता, उमेश अग्रवाल, सीपी श्रीवास्तव व अंचल बिंदल सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे