Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...यातायात माह के समापन अवसर पर मेधावियों को किया गया सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में सोमवार को यातायात माह नवंबर 2025 के सफल समापन के अवसर पर आज थाना कोतवाली नगर परिसर में यातायात माह समापन समारोह का आयोजन किया गया। यातायात माह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों के बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय,  क्षेत्राधिकारी यातायात डीके श्रीवास्तव, एआरटीओ बलरामपुर बृजेश कुमार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं, मीडिया कर्मी मौजूद रहे ।
1 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देशन में यातायात माह नवंबर-2025 के समापन अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय द्वारा यातायात माह के अंतर्गत जनपद में आयोजित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों स्कूलों में गोष्ठियां, जागरूकता रैलियां, पंपलेट वितरण, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिताओं तथा हेलमेट एवं सीटबेल्ट जागरूकता कार्यक्रमों की सराहना की । 
उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन भर नहीं, बल्कि मानव जीवन की रक्षा का संकल्प है। यातायात माह नवम्बर 2025 जागरुकता अभियान के समापन समारोह पर थाना कोतवाली नगर प्रागण में फातिमा स्कूल, सिटी मांटेसरी गर्ल्स इंटर कॉलेज, सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पायनियर पब्लिक स्कूल व पार्वती इंटर कॉलेज हरिहरगंज के छात्र-छात्राएं शिक्षक तथा सम्भ्रान्त व्यक्ति एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे। 
अपर पुलिस अधीक्षक ने विस्तृत रूप से यातायात नियमों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सड़क पर हर व्यक्ति की सुरक्षा, उसकी सावधानी और नियमों के पालन पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि बढ़ते वाहन दबाव और परिवहन के विस्तार के साथ यातायात अनुशासन आज अत्यंत आवश्यक हो गया है । उन्होंने यातायात माह-2025 के दौरान भाषण, रंगोली आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं तथा यातायात माह नवंबर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निरीक्षक, उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी, आरक्षी, पीआरडी व होमगार्ड के  जवानों को मेडल तथा प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया । 
उन्होंने यातायात सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए यातायात नियमों के मुख्य बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर यात्रा के दौरान उनका प्रति-दिन पालन करने हेतु सभी से अपील की गई। यातायात नियमों में प्रमुख रूप से दो-पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनना, कभी भी शराब पीकर गाड़ी नही चलाना, कार चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनना, वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नही करना तथा कोई SMS नही भेजना व देखना, हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना तथा अपने परिजनों से पालन करने हेतु बताना तथा सड़क दुर्घटना पीडितों की मदद करने हेतु सदैव तत्पर रहना शामिल है । 
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी यातायात देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु कौस्तुभ त्रिपाठी, एआरटीओ बृजेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक यातायात उमेश सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं व सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे