अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में कोतवाली देहात क्षेत्र के बलरामपुर गोंडा राष्ट्रीय राजमार्ग पर फुलवरिया बाईपासक पास नेपाल से आ रही यात्री बस तथा कपड़ा से लगे ट्रक के बीच भीषण टक्कर के बाद बस में आग लग गई । आग लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई और शीशा तोड़कर अधिकांश यात्री बस से बाहर कूदकर जान बचाई ।
दुर्घटना सोमवार की देर रात लगभग 1:45 बजे की बताई जा रही है । दुर्घटना में दो लोगों की आग में झुलस कर मौत हो गई । यात्रियों की माने तो बस में लगभग 60 लोग सवार थे । पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि एसी बस संख्या यूपी 22 एटी 0245 नेपाल बॉर्डर सोनौली से दिल्ली जा रही थी ।
बलरामपुर गोंडा मार्ग पर फुलवरिया बाईपास चौराहे पर ओवरब्रिज से उतरते हुए ट्रक संख्या यूपी 21 डीटी 5237 से टकरा गई । टकराने के बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए नीचे चली गई और इसी दौरान बस में आग लग गई । फायर ब्रिगेड के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । आग बुझाने के लिए फायर बिग्रेड की दो गाड़ियों को लगाया गया ।
यात्री बस नेपाल बॉर्डर सोनौली से दिल्ली जा रही थी । बस ट्रक से टकराने के बाद विद्युत पोल से टकराने के कारण बस में आग लगी । शीशा तोड़कर अधिकांश यात्री बाहर निकले । आग बुझाने के बाद फायर बिग्रेड तथा पुलिस के जवानों ने बस के अंदर घुसकर सर्च किया तो दो लाश झुलसी अवस्था में पाई गई, जिसे एंबुलेंस की सहायता से संयुक्त जिला चिकित्सालय भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक बस में लगभग 55 यात्री सवार थे जिसमें कई बच्चे तथा महिलाएं भी शामिल हैं । पूरे मामले की जांच कराई जा रही है आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी । फायर ब्रिगेड ऑफिसर अंकित कमार ने बताया कि आग काफी खतरनाक थी जिस पर काबू पा लिया गया है । दुर्घटना में पलटी ट्रक में कंबल के बंडल लोड किए गए थे, जिसे जेसीबी की सहायता से बाहर निकाल कर आग बुझाया गया ।
नेपाल के सृजन निवासी सुभाष आर्यन ने बताया कि बस कर ड्राइवर नशे में था । रास्ते में कई स्थानों पर गाड़ी रोक कर भी उसने शराब पिया था । ड्राइवर ने सोनौली से चलने के बाद कई स्थानों पर गाड़ी को रोका था । घटना के समय वह लोग सो रहे थे अचानक तेज आवाज हुई और बस में बैठे सभी लोग इधर-उधर गिर गए, जिसके बाद चीख पुकार मच गई । देखते ही देखते बस में आग लग गई और सभी लोगों ने शीशा तोड़कर बाहर कूद कर जान बचाया।
बस में सवार नेपाली यात्री बौद्ध बहादुर ने बताया कि बस में लगभग 60 लोकसभा थे और वह सभी लोग नेपाल के विभिन्न स्थानों से ट्रैवल एजेंसी के माध्यम से टिकट बुक करवा कर नेपाल से सोनौली बॉर्डर पर आकर इस एसी बस में दिल्ली जाने के लिए सवार हुए थे ।
बस में सवार अधिकांश लोग दिल्ली या उसके आसपास नौकरी करने के उद्देश्य से जा रहे थे । यात्रियों में कई बच्चे तथा महिलाएं भी शमिल हैं । एंबुलेंस की सहायता से सभी लोगों को जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया । घटनास्थल पर जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे सहित कई प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक तथा जिला अधिकारी ने घायलों का उचित इलाज तथा प्राथमिक उपचार के बाद शेष यात्रियों को रेस्ट सेंटर में ले जाकर ठहरने का निर्देश दिया । उन्होंने निर्देश दिया कि सभी यात्रियों के खाने-पीने की व्यवस्था की जाए तथा उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ