Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...सन्त महंतों को अंग वस्त्र भेंटकर किया गया सम्मानित

अखिलेश्वर तिवारी 
जनपद बलरामपुर में ललिया थाना क्षेत्र के मकुनहवा कुटी आश्रम में आयोजित  परंपरागत धार्मिक अनुष्ठान का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। 
2 दिसंबर को मकुनहवा कुटी आश्रम परिसर सुबह से ही भजन, कीर्तन, सत्संग और गुरु-वंदना से गूंजता रहा। कार्यक्रम के अंत में महन्त सत्यप्रकाश पाठक ने दूर-दूर से आए संत  महन्तों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानपूर्वक विदाई की तथा आश्रम की परंपरा के अनुसार सत्कार किया। इस धार्मिक आयोजन में सत्यनाम पाठ, गुरु महिमा पाठ, भजन संध्या, पूजा-अर्चना और सामूहिक आरती का विशेष आयोजन किया गया। श्रद्धालुजन आस्था के साथ उपस्थित रहकर कबीर साहेब की वाणी, उपदेश और सत्संग का आनंद लेते रहे। आश्रम परिसर भक्तिभाव और आध्यात्मिक ऊर्जाओं से सराबोर रहा।  महन्त सत्यप्रकाश पाठक ने कहा कि सद्गुरु कबीर साहेब की वाणी मानव जीवन को प्रकाश के मार्ग पर ले जाती है और अंधकार को मिटाने का कार्य करती है। ललिया महन्त सुरेन्द्र नाथ शुक्ल ने कहा कि कबीर साहेब ने मानवता को जाति-पांति से ऊपर उठकर एकता और प्रेम का संदेश दिया। उनकी वाणी आज भी समाज को दिशा देती है। कहा कि मकुनहवा कुटी आश्रम सदियों से श्रद्धा और भक्ति का केंद्र रहा है। संत-महन्तों द्वारा समाज में नैतिकता, सदाचार, परोपकार, करुणा और सत्य के मार्ग पर चलने की शीख दी गई है। श्रद्धालुओं ने संत- महन्तो से आशीर्वाद प्राप्त किया और अपने जीवन में सत्संग एवं गुरु-वाणी के सिद्धांत अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर संत रामदास, जगजीवन दास, अचरज गिरी, रामानुजाचार्य, बैरागी दास आदि साधु-संत उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे