Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बस्ती में हुवा भव्य स्वागत


राकेश गिरी 
बस्ती । उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का कुशीनगर जाते समय बस्ती बाईपास पर भव्य स्वागत किया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र पाल के नेतृत्व में मूड़घाट चौराहे पर पहुचे दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कैनिट मंत्री का माल्यार्पण किया। कार्यकर्ताओं को पार्टी की नीतियां आम जनता तक पहुचाने के साथ ही सांगठनिक मजबूती पर भी जोर देने को कहा। उन्होने कहा उत्तर प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास की मंशा के साथ अपनी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचा रही है। इसकी उचित देशरेख भी की जा रही है लेकिन सरकारी योजनाओं से कोई पात्र व्यक्ति वंचित रह जाये तो कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उसे योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें। 

युवा नेता जितेन्द्र पाल ने कैबिनेट मंत्री को भरोसा दिलाया कि उनके निर्देशों क अक्षरशः पालन करते हुये उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से रामसंवारे, कमलेशधर दुबे, मोहम्मद अनीश विनय शाही, मेहदी हसन, शैलेन्द्र दुबे, बालमुकुन्द, श्यामशंकर तिवारी, बीरबहादुर, अजय चौधरी, सफरी सिंह, प्रिस त्रिपाठी,   अजीत सिंह, राहुल पांडे, सुनील गुप्ता, अमरजीत सिंह, रमेश गुप्ता, ओमकार सिंह, राहुल पाल, अमित पाल, शंशांक मिश्रा, दलजीत मिश्रा, धर्मराज यादव, दिलीप सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे