Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

............तो नगर अध्यक्ष का सफ़र हो सकता है कांटों भरा डगर....जानिये क्यों ...?


राजकुमार शर्मा 
नानपारा /बहराईच:- नगर पालिका परिषद में नई सरकार का गठन मंगलवार को सपथ ग्रहण करके हो गया। इसके साथ ही नगर की नई सरकार पॉवर में आ गई लेकिन अध्यक्ष को यहाँ की सरकार चलना कांटों भरी डगर होगी। क्योंकि यहाँ सत्तारूढ़ बीजेपी के नाम मात्र सभासद जीत कर पहुंचे है निर्दलीयों की संख्या अधिक है। सत्तारूढ़ बीजेपी अपने सभासदों को भारी संख्या में जिताने में नाकाम रही है ।इसलिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष के सामने चुनौती भरा सफर है ।स्थानीय लोकसभा सांसद और इलाके के विधायक भी बीजेपी से है ।ऐसे में नगर की सरकार चलाने में अध्यक्ष को दुःस्वरिया भी आ सकती है ।सपथ ग्रहण समारोह में सांसद और विधायक की मौजूदगी भी चर्चा के विसय रही कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष अब्दुल वहीद भी नहीं दिखे। अध्यक्ष के दल कांग्रेस का पूर्व विधायक वारिस अली और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश चेयरमैन अल्पसंख्यक परकोस्ट शौकत अली फ़ैज़ी के अतिरिक्त कोई बड़ा नेता य ज़िला अध्यक्ष भी नही दिखे नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल मोईद राजू ने अपनी प्रथमिकता बताते हुवे बताया कि नगर छेत्र में विकास को नये आयाम दिए जाएंगे निर्माण कार्यों की फ़ाइल लटकने नही दी जाएगी। जो पूर्व अध्यचो के कार्यकाल में होता रहा है। जन्म मिर्तक पंजीकरण के लिए चक्कर नही लगाने पड़ेंगे जलकर और वयापार नियंत्रण को जो दावा चुनाव में किया था ।बोर्ड की बैठक बुलाकर सर्वसम्मति से प्रस्ताव तैयार कर राहत देने का काम करेंगे  साथ ही बिजली पेयजल ,जाम, आदि समस्याओं से निजात दिलाने के प्रयास किये जायेंगे जनता का विस्वाश टूटने नही दिया जायेगा ।भेदभाव रहित विकास किये जायेंगे मगर सवाल यह उठता है ।कि सभासदों के साथ ही पालिका कर्मचारियों को किस प्रकार संघटित करेंगे नवनिर्वाचित अध्यक्ष क्योंकि पिछले अध्यक्ष के कार्यकाल में देखने को मिला। कि जो उनके मुंह लगे सभासद और कर्मचारी रहे है उन्ही की चलती थी ।यहाँ तक यह भी देखने को मिलता था कि निर्माण कार्य की फाइलें जो अध्यक्ष जब चाहते थे तभी फाइनल होती थी। जबकि इस कार्य की ज़िम्मेदारी पालिका के अधिशासी अधिकारी की होनी चाहिये पिछले अध्यक्ष के कार्यकाल में कुछ ही कर्मचारियों को छोड़ बाकी कर्मचारी अधिकतर छुट्टियां य मेडिकल लगा। घर बैठकर कर कार्य करते थे सफाई व्यवस्था में भी अनियमितता बरती जाती थी जिन वार्ड के सभासदों की अध्यक्ष से नही पटती थी उस वार्ड में जल्दी सफाई भी नही होती थी कुछ वार्डो में मरकरी लाइट जलती थी तो कुछ वार्डो में लाइट तो दूर की बात नाली तक कि सफाई नही होती थी सभासदों ,कर्मचारियों से अध्यक्ष का 36 का आंकड़ा रहा है। अब नवनिर्वाचित अध्यक्ष को इन सब मे सनमंजस बना कर किस प्रकार चलना है यह तो भविष्य की गर्त में है जैसा कि अध्यछ अब्दुल मोईद राजू कहते है कि जलकर आदि में कटौती करेंगे। मगर कैसे यह एक टेढ़ी खीर है जाम की समस्या से निजात किस प्रकार दिलाएंगे क्यंकि पटरी पर दुकाने लगने के कारण जाम की स्थिति उत्पन होती है और पटरी पर दुकाने लगाने वाले सभी नगर पालिका के निवासी है इनपर किस प्रकार कारवाही करेंगे और जाम से निजात दिलाएंगे यह भी एक बड़ी चुनौती है मगर कुछ भी ऐसा प्रतीक होता है कि नये अध्यक्ष को नगर की सरकार चलाना काटो के सफर जैसा दिख रहा अब कैसे क्या करेंगे यह समय बतायेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे