प्रदीप कुमार गुप्ता
मसकनवा (गोण्डा ) बिजली के चपेट मे आने से एक साठ वर्षीय व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया ।घायल को सीएचसी छपिया ले जाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया ।घटना छपिया थाना क्षेत्र के सुमेरपुर गांव की है ।सुमेरपुर गांव निवासी रामाशंकर पांडेय ने छपिया थाने मे तहरीर दी है की मंगलवार को दोपहर उनके पिता देवीशंकर पांडेय उम्र 60 वर्ष घर से शौच के लिये खेत मे गये थे।रास्ते गांव के ही रामलुटावन यादव द्वारा बिजली के मोटर से खेत की सिंचाई की जा रही थी।शिकायतकर्ता का आरोप है कि बिद्दुत ट्रांसफार्मर से मोटर तक कनेक्शन का तार काफी जर्जर था तथा जमीन पर से ले जाया गया था।जर्जर तार के चपेट मे आने से उसके पिता झुलसकर गम्भीर रूप से घायल हो गये।घायल बृद्ध को उपचार के लिये सीएचसी छपिया ले जाया गया जहां बृद्ध की हालत गंभीर होने पर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया ।
एसओ छपिया शैलेश सिंह ने बताया की बृद्ध के पुत्र रामाशंकर की तहरीर पर गांव के ही रामलुटावन यादव के बिरूद मुकदमा दर्ज किया गया है ।मसकनवा विद्युत उपकेन्द्र के अवर अभियन्ता रामाज्ञा ने बताया की रामलुटावन के नाम से बिजली का कनेक्शन है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ