सुनील गिरी
हापुड। उत्तर प्रदेश पुलिस और ट्रैज़र आर्ट ग्रुप (हैडेड बाय ट्रैज़र ऑफ़ ब्लैसेस फाउंडेशन) ग्रुप के डायरेक्टर ग्लैडविन जॉन ने नुक्कड़ नाटक ’’एक पहल ज़िन्दगी की ओर’’ का निर्देशन करा। नुक्कड़ नाटक यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए किया गया। लोगो को नाटक कर बताया गया की यातायात नियम उनकी सुरक्षा के लिए हैं ना कि उनको बांधने के लिए। कलाकार गौरव भदौरिया, शुभम सिंह, वेद कुमार ठाकुर, विधिशा आनंद, ऋषिपाल, ग्लैडविन जॉन, परवेज़ आलम, पुनीत सुल्तान ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ