Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

बस्ती :पीएम मोदी के हाथो राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित भीमसेन खानाबदोष जीवन जीने को मजबूर


सुनील उपाध्याय 
बस्ती यूपी । बस्ती के बहादुर बेटे भीमसेन ने महज 12 साल की उम्र में भीमसेन ने घाघरा नदी में नाव पलटने पर 14 लोगों की जान बचाई । भीमसेन की बहादुरी के लिए  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया था । अब भीमसेन  का परिवार जिला प्रशासन की लापरवाही से आज भी बहादुर बेटे का परिवार और गांव वाले खाना बदोष जीवन जीने को मजबूर हैं । कलवारी थाना क्षेत्र के डकही गांव के भीमसेन उर्फ सोनू ने अपनी बहादुरी के दम पर जनपद और अपने गांव का नाम रोशन किया, भीमसेन को उस की बहादुरी के लिए 26 जनवरी 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया, भीमसेन ने अपनी जान पर खेल कर नवम्बर 2014 में घाघरा नदी में नांव पलटने पर 14 लोगों की जान बचाई थी, भीमसेन की उस वक्त उम्र महज 12 साल थी, इस छोटी सी उम्र में उसके अदम्य साहस के लिए उसे राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, लेकिन आज उस बहादुर छात्र भीमसेन की उपेक्षा हो रही है, भीमसेन का परिवार आज भी गरीबी की वजह से छप्पर के मकान में रहने को मजबूर है, पात्र होने के बावजूद भी उसे सरकारी आवास तक नहीं दिया गया,आवास और अन्य सुविधाओं के लिए बहादुर भीमसेन पिछले दो सालों से अधिकारियों का चक्कर लगा रहा है,लेकिन कोई सुविधा आज तक नहीं मिली,अधिकारियों का चक्कर लगाते लगाते अब बहादुर भीमसेन का दिल टूट चुका है, बहादुर भीमसेन गरीबी की वजह से ठीक से पढाई तक नहीं कर पा रहा है,परिवार वाले मेहनत मजदूरी कर किसी तरह भीमसेन की पढ़ाई लिखाई करवा रहे हैं, भीमसेन के छप्पर के मकान में चंद मिट्टी के बरतन हैं जिनमें खाने के लिए कुछ अनाज रखा जाता है, खाना बनाने के लिए घर में दो चार बरतन हैं, गैस चूल्हा न होने की वजह से चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं, भीमसेन के परिजनों का कहना है जब उन का लड़के को राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया तो बहुत से अधिकारी गांव में आए और घर,बिजली,पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए आश्वासन भी दिया,लेकिन आज तक बहादुर भीमसेन को कोई सरकारी लाभ नहीं मिला,बहादुर भीमसेन का कहना है की राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार का उसे कोई लाभ नहीं मिल रहा है,बहादुर भीमसेन के गांव में आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है, ज्यादातर लोगों के घर छप्पर के बने हुए हैं, आजादी के बाद से आज तक बिजली की गांव में सप्लाई नहीं पहुंची, शुद्ध जल के लिए सरकारी हैण्ड पम्प तक लोगों को मोहय्या नहीं है, लोग दूषित जल पीने को मजबूर हैं ।,गांव में लोगों के पास शौचालय तक नही है, लोग खुले में शौच जाने को मबूर हैं, वहीं गांव में गरीबी की वजह से ज्यादातर लोग मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं ।

सरकार की महत्वाकाँक्षी  योजनाएं आखिर इस बहादुर के गांव तक क्यो नही पहुँच पाई है यह जिम्मेदार अधिकारियों के कार्य पर बढ़ा सवाल पैदा करता है । ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि प्रदेश की हजारो जन कल्याणकारी योजनाएं की केवल कागजो में  चल रही है । बहादुर भीमसेन के गाँव तक योजनाएं आखिर कब पहुँचेगी ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे