सुनील गिरी
हापुड़ । बुधवार को सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने स्पेशल ट्रेन से हापुड़ पहुंचे जीएम उत्तर रेलवे। निरीक्षण को लेकर हापुड़ रेलवे विभाग पूरा मुस्तैद दिखाई दिया रेलवे स्टेशन से पर जहां साफ.सफाई कराई गई थी वही रेलवे के कर्मचारी भी पूरे मुस्तैद दिखाई दिए । उत्तर रेलवे के जीएम विश्लेष दुबे ने पूछताछ केंद्र और यात्रियों के प्रतीक्षा के लिए बनाए गए प्रतीक्षालय सहित टिकट वितरण खिड़की का भी निरीक्षण किया इस दौरान एक नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया जिसमें यात्रा करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए बताया गया। बता दे की बुधवार को सिटी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुचे उत्तर रेलवे के जीएम विश्लेष दुबे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि साल में एक बार रेलवे के सभी अधिकारी सभी स्टेशनों का निरीक्षण करने के लिए पहुचते है वहां जो भी खामियां पाई जाती हैं उनको दुरुस्त कराया जाता है इसी कड़ी में हम हापुड रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण करने पहुंचे हैं । उनहोने बताया की यहां उन्हे हापुड विधायक ने एक मांग पत्र दिया है जिस पर विचार कर मांग को पूरा किया जायेगा। उन्होने कहा की जल्द ही हापुड़ रेलवे स्टेशन पर एक लिफ्ट व इसकिलेटर ;स्वचालित सीढ़िया लगवाने जा रहे हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ