अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के आर्यवीर दल के तत्वावधान में ओम भवन पर पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यज्ञ से किया गया जिसमें वेदमंत्रोंचार के साथ आहुतियां देकर 30 मई से 30 जून तक चलने वाले अष्टांग योग शिविर का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एडिशनल एस पी अरविंद कुमार मिश्रा, विशिष्ठ अतिथि पूर्व कमिश्नर उत्सवानन्द मिश्रा रहे तथा कार्यक्रम डॉ. ए.के. सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
आर्य वीर दल के संयोजक अशोक कुमार आदि ने बताया कि बिजनौर से आऐ भजनोपदेशक नरेश दत्त आर्य व नरेन्द्र दत्त ने अपने गीत "सुबह - शाम संध्या हवन कर लो, शुद्ध जग का पर्यावरण कर लो " तथा पंच महायज्ञ की महिमा बताई। अखिल भारतीय सत्यार्थ प्रकाश प्रतियोगिता में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले आर्यवीरों जिनमें शिवकुमार विमल प्रथम, सुशील कुमार आर्य द्वितीय व विश्वनाथ द्विवेदी जनपद में तृतीय स्थान पर रहे साथ ही नववर्षोत्सव की शोभायात्रा में गठित दयानंद सेना के 21 टोली नायकों को मुख्य अतिथिगणों के साथ डॉ सतीश सिंह, अजय कुमार मिश्रा, डॉ प्रांजल त्रिपाठी, डॉ रामानंद तिवारी, डॉ पारितोष सिन्हा, डॉ दिनेश मिश्रा द्वारा सम्मानित किया गया।
आर्य वीरदल के संचालक अशोक आर्य द्वारा प्रतिदिन यज्ञ करने के लिए हरिकांत मिश्र को सम्मानित किया गया तथा महामंत्री सत्य प्रकाश शुक्ल को विशिष्ठ सम्मान से अलंकृत करते हुए अपना उतराधिकारी घोषित किया गया । दिल्ली से आऐ क्रांतिकारी संन्यासी वक्ता शिवानन्द सरस्वती ने राष्ट्रवाद पर प्रकाश डालते हुए पाखंड एवं अंधविश्वास पर कड़ा प्रहार करते हुये अष्टांग योग की व्याख्या की । कोषाध्यक्ष राधेश्याम मिश्रा ने नववर्ष कार्यक्रम के आयोजन में आय- व्यय का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया । मंच का संचालन आर्य वीरदल के जिलाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने किया । कार्यक्रम में आदित्य प्रसाद तिवारी, स्वामी आत्मानंद, स्वामी रामानंद सरस्वती, अरुण कुमार शुक्ला, कीर्ति सागर पाण्डेय, दिनेश अग्रवाल, शैलेंद्र सिंह, मृगेन्द्र कुमार, आर्यवृत, सुरेश मौर्य, रामशंकर, कृष्णा पाण्डेय, देववृत, रौनक कश्यप, शुभम् कसौधन सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ