अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के थाना महाराजगंज तराई पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब चोरी की योजना बना रहे चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार चोरों के पास से एक मोटरसाइकिल को तथा अन्य कई सामान बरामद किए गए हैं ।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक थाना महाराजगंज तराई राजितराम अपने सहयोगियों के साथ बुधवार के रात्रि मे गस्त एवं वांछित वारंटी की तलाश करने क्षेत्र मैं निकले हुए थे । मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र अंतर्गत सचान के अर्धनिर्मित मकान के पास चोरों का एक गिरोह चोरी की योजना बना रहा है । इस सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके चोरी की योजना बना रहे शातिर चोरों को घेरकर पकड़ लिया गया ।
नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गई तो उन्होने क्रमश अपना नाम मोहम्मद वसीम पुत्र मोहम्मद यूनुस, गरीब कुमार गिरी पुत्र राम अचल गिरी, दीपक कुमार पुत्र ओम प्रकाश निवासी कस्बा व थाना महाराजगंज तराई तथा अकबर अली पुत्र ननकने अंसारी निवासी हरिहर नगर थाना म0तराई जनपद बलरामपुर बताया । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो अबैध चाकू, एक आला नकब व एक चाभी का गुच्छा बरामद हुआ । इस समय यहा आने तथा अपने पास नाजायज चाकू, तथा चाभी का गुच्छा रखने के सम्बन्ध मे पूछताछ किया गया तो समुचित उत्तर नही दे सके ।
अभियुक्तों ने स्वीकार किया कर कस्बे से बाहर किसी घर मे चोरी करने के उद्देश्य से आये थे तथा सही समय का इन्तजार कर रहे थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है । गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में थाना महाराजगंज तराई के प्रभारी निरीक्षक राजित राम के अलावा उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार व कृष्ण कुमार कांस्टेबल हरेंद्र कुमार तथा उत्तम कुमार शामिल थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ