संतकबीरनगर। सूर्या इण्टरनेशनल सीनियर सेकेण्डरी एकेडमी के निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि वे 11 वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर निशुल्क टैबलेट देंगे। उन्होने अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि अभिभावक बच्चों पर पढ़ाई के लिए दबाव न बनाएं। आज बच्चे खुद ही पठन पाठन को लेकर जागरुक हैं। उन्हें विषय चुनने की आजादी दें, ताकि उसका स्वत: स्फूर्त ढंग से विकास हो सके। यह बच्चों के शैक्षिक उत्थान के लिए बहुत ही आवश्यक है।
गुरुवार को एकेडमी में प्रवेश परीक्षा देने के लिए आए हुए छात्रों के अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए उन्होने आगे कहा कि छात्र अपनी सीमाओं को समझता है, ज्यादा दबाव को वह झेल नहीं पाता है,इसलिए सावधानी जरुरी होती है। इस दौरान एकेडमी की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने कहा कि एकेडमी बच्चों के निरन्तर उत्थान के लिए संकल्पित है। बच्चों की प्रवेश परीक्षा लेकर उनको उनके योग्य कक्षाओं में प्रवेश दिया जाता है। एकेडमी में 11 वीं में प्रवेश लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को निशुल्क टैब देकर उन्हें तकनीकी शिक्षा से जोड़ने का काम किया जा रहा है। साथ ही 95 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों को निशुल्क लैपटाप दिया जाता है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवासतव ने बताया कि प्लेवे से लेकर 11 वीं तक प्रवेश लेने के लिए कुल 180 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है। इस दौरान उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी के साथ अन्य शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रवेश परीक्षा में अपना योगदान दिया । उन्होने बताया कि परिणाम शुक्रवार को एकेडमी के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिए जाएंगे। एकेडमी में पठन पाठन आगामी 25 जून से प्रारम्भ होगा। जबकि प्रवेश सम्बन्धित कार्य होते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ