अमरजीत सिंह
अयोध्या ब्यूरो । हल्ले द्वारिका पुर ग्राम प्रधान देव शरण यादव हत्याकांड की खबर कवरेज करने गये पत्रकार राजेश मिश्रा के साथ मारपीट अभद्र व्यहार व मोबाइल व 22 रुपये छीनने को लेकर जिले के सभी संगठनों के पत्रकार एक मंच पर आ गये और कार्यवाही को लेकर सीओ मिल्कीपुर से मुलाकात की बात न बनते देख सभी पत्रकार सीओ आफिस के सामने धरने पर बैठ गये।
पत्रकारों की एक जुटता को देख प्रशासन के हाथ फूल आए और पीड़ित पत्रकार राजेश मिश्रा की तहरीर पर 8 अज्ञात लोगों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धराओ में मुकदमा दर्ज किया हैं। बता दे कि मंगलवार को इनायतनगर थाना क्षेत्र के हल्लेद्वारिकापुर में ग्राम प्रधान की हत्या का समाचार कवरेज करने गए पत्रकार राजेश मिश्र के साथ मारपीट की गई।
चश्मा तोड़ डाला गया मोबाइल तथा पैसा छीन लिया गया।लेकिन अभीतक इनायतनगर पुलिस ने एफआईआर नहीं दर्ज किया है। पत्रकार के साथ की गई बदसलूकी और मारपीट की घटना से क्षेत्र के तमाम पत्रकारों में गहरा आक्रोश था।पत्रकारों ने बताया कि दोपहर साढ़े 12 बजे तक एफआईआर नहीं दर्ज हुई तो मिल्कीपुर पुलिस कार्यालय के सामने पत्रकारों द्वारा धरना दिया जायेगा। पत्रकारों के अल्टीमेटम के बाद भी प्रशासन नही जागा जब पत्रकारों का संगठन धरने पर बैठा तब जाकर अयोध्या पुलिस की आख खुली और आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया।
अयोध्या भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ इकाई अयोध्या घटना को दुखद मानते हुए घटना की निंदा करता है। घटना को लेकर उपद्रव करने वालो के साथ कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए जिला अध्यक्ष अरुण पाण्डेय संयोजक बलराम तिवारी राजेन्द्र पाण्डेय सचिव सूर्य कुमार मिश्र सहित तहसील एवम जिला इकाई के प्रभारी राम कल्प पाण्डेय राम सुरेश सिंह बाबा सोहराब खान अशोक मिश्र देवराज गोस्वामी कासिम अली रफीक अहमद रघुबर दयाल मिश्र बेद प्रकाश तिवारी अमरजीत सिंह मनु आदि ने पत्रकार राजेश मिश्रा पर जानलेवा हमला करने वालो के बिरुद्ध तुरन्त केस दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने की मांग की है । कानून और ब्यवस्था से खिलवाड़ करने वाले लोकतंत्र के लिए खतरा है
। पत्रकारों की सुरक्षा प्रशासन सुनिश्चित करे। हल्ले द्वारिका में खबर कवरेज करबे गए पत्रकार से मारपीट और अभद्रता को लेकर इनायत नगर पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज नही होने पर सीओ मिल्कीपुर कार्यालय के सामने पत्रकार धरने पर बैठे,उपद्रियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजेंद्र तिवारी'राजन' बलराम तिवारी, अरुण पांडे, शोहराब खान,सुरेश सिंह,शिवकुमार पांडे, हृदय राम,विजय मिश्रा,दल बहादुर पांडे, राजेश उपाध्याय, आंनद तिवारी,विजय पाठक,मनीष सिंह,गोपीनाथ रावत,वेद प्रकाश तिवारी,विनय कुमार गुप्ता,विजय कुमार जायसवाल,राजनरायन पांडे सहित काफी संख्या में पत्रकार धरने पर बैठे,मामले में हीलाहवाली को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ पत्रकारों ने जताया आक्रोश,उपद्रियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई को लेकर पत्रकार धरने पर बैठने में शामिल है।
सीओ राजेश राय ने बताया कि मामले की जानकारी होते ही पीड़ित पत्रकार राजेश मिश्रा के तहरीर पर मु.अ.सख्या 328/19 की धारा 395,325 व 506 आइपीसी के तहत 8 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है धरना प्रर्दशन पर सीओ ने कहा कि हमे जानकारी नही थी। जानकारी होते ही मुकदमा दर्ज करा दिया जांच के दौरान जो भी दोषी मिलेगा कार्यवाही की जायेंगी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ