अमरजीत सिंह
अयोध्या। बीती रात सोते समय दस वर्षीय बलिका की सर्पदंश ने काट लिया जबतक परिजनों की जानकारी हुई और लेकर अस्पताल पहुंचते कि रास्ते मे ही बच्ची की मौत हो गयी। रूदौली कोतवाली के बेतौली गाँव मे बुधवार की रात शत्रोहन तिवारी की पुत्री अनुराधा सो रही थी कि जहरीले सांप ने काट लिया जब तक लोग उसे अस्पताल ले पहुचते कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया मौत कि सूचना मिलतें ही घर में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो बुरा हाल है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ