आलोक बर्नवाल
संतकबीरनगर। जनपद के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव के द्वारा चलाए जा रहे अपराध व अपराधियों के विरुद्ध अभियान व कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष दुधारा प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में कानून व्यवस्था को मजबूती देने हेतु अपराध व अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करते नजर आ रहे हैं और जिस दिन से प्रदीप कुमार सिंह को दुधारा थाने का प्रभार तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के द्वारा सौंपा गया उसी दिन से अपराधियों के हौसले टूटते नजर आ रहे हैं। साथ ही एसओ प्रदीप कुमार सिंह के कड़ी कार्रवाई को देखते हुए अपराधियों में एक डर सा बन गया है। इसी क्रम में आज दिन मंगलवार को थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के सख्ती के वजह से हत्यारोपी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
विदित हो कि विगत माह में एक व्यक्ति की कैंची से गोदकर हत्या हो गई थी। जिस के मामले में दुधारा थाने में मु0अ0सं0117/19 में धारा 323/307/302 भादवि में पंजीकृत किया गया था तथा जिसमे दो अभियुक्तों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जबकि वांछित चल रहे अभियुक्त मोहम्मद ईमरान पुत्र गुलाम अली निवासी ग्राम सुकरौली थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के घर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी जो बीते दिन दिनांक 24 जून 2019 को न्यायालय के समक्ष स्वयं हाजिर हो गया। जिसमें पुलिस की तत्परता से आरोपी के ऊपर दबाव बना हुआ था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ