आलोक बर्नवाल
सन्तकबीरनगर। महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं एंव बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बालिका सुरक्षा जागरुकता ‘जुलाई अभियान’ क्रियान्वयन के लिए प्रभारी पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर असित श्रीवास्तव द्वारा जनपद के समस्त थानों से आये हुए पुलिस कर्मियों को महिला सुरक्षा से संबध में बैठक का आयोजन एसपी कार्यालय पर किया गया। प्रभारी पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तक बालिका सुरक्षा सप्ताह ‘अभियान जुलाई’ चलेगा। जनपद के समस्त विद्यालय 01 जुलाई से समस्त खुल रहे हैं। इस दौरान स्कूली छात्राओं व सुदूर क्षेत्र की महिलाओं व बालिकाओं को जागरुक करने के लिए समस्त पुलिसकर्मी अपने अपने थाना क्षेत्र मे पड़ने वाले स्कूलों मे प्रत्येक दिन (अवकाश को छोड़ कर ) दो घंटे तक स्कूली छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जागरुक करेंगे। इस गोष्ठी के दौरान जिला प्रोवेशन अधिकारी के सहायक अशोक कुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ / सी0ए0डब्लू0 की प्रभारी महिला निरीक्षक श्रीमती मंजू सिंह थाना कोतवाली से उ0नि0 सौरभ मिश्र, म0का0 आरती पाण्डेय, थाना दुधारा से उ0नि0 प्रेम कुमार सिंह, थाना बखिरा से उ0नि0 बृजभान यादव, म0का0 सावित्री मिश्रा, थाना मेहदावल से सतीश कुमार मिश्र, म0का0 रंजीता चौहान, थाना धर्मसिंहवा से उ0नि0 शोएब अहमद, म0का0 नन्दिनी, थाना धनघटा से म0का0 अनामिका सिंह, थाना महुली से उ0नि0 रामप्रवेश यादव, म0का0 रेनू पाल, महिला थाना म0उ0नि0 गौरी शुक्ला व रीडर पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ