Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

योजनाओं के लम्बित प्रकरणों को बैंक शत् प्रतिशत करें निस्तारण : डीएम


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | विकास भवन के सभागार में बैंकों की जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित शासकीय योजनाओं के बैंकों में लम्बित प्रकरण पर चर्चा की गयी। बैंक शाखाओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण में बैंक शाखाओं के लिये जो लक्ष्य निर्धारित किये गये है उससे काफी कम संख्या में किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा किसान भाईयों को उपलब्ध करायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक शाखाओं के प्रतिनिधियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में जो लापरवाही बरती जा रही यह अत्यन्त ही गम्भीर विषय है और उन्होने जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन बैंक शाखाओं द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, खादी ग्रामोद्योग योजना व समूह गठन के पश्चात् खाता खोलने आदि कार्यो में लापरवाही बरती जा रही है सम्बन्धित बैंक के विरूद्ध कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों, श्रमिकों लघु व्यापारियों के लिये प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना हेतु कैम्प का आयोजन प्रत्येक विकास खण्ड में 29 व 30 को अगस्त को किया जायेगा। जिलाधिकारी ने बैंक के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि दिनांक 29 व 30 अगस्त को ब्लाकों में लगने वाले कैम्प में विकास खण्ड मुख्यालय पर उपस्थित रहकर किसान बन्धुओं को किसान क्रेडिट कार्ड, मत्स्य पालन हेतु किसान क्रेडिट कार्ड आदि की जो सुविधा जो बैंकों से प्राप्त होनी हो उसका लाभ पात्र व्यक्तियों को कैम्प के माध्यम से अवश्य दिया जाये। उन्होने बैंक के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनायें संचालित हो रही है उससे सम्बन्धित जो पत्रावलियाॅ बैंकों में लम्बित है उसका निस्तारण समयबद्धता के साथ कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित सम्बन्धित अधिकारी व अग्रणी जिला प्रबन्धक अनिल कुमार एवं बैंक के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे