Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन पत्र अग्रसारण की तिथियां घोषित

अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर में संचालित विभिन्न विद्यालयों में अध्यनरत छात्र छात्राओं के शुल्क प्रतिपूर्ति तथा छात्रवृत्ति के लिए किए गए ऑनलाइन आवेदनों तथा शुल्क अग्रसारित करने की तिथियां सरकार द्वारा घोषित कर दी गई हैं । 

                जिला समाज कल्याण अधिकारी, एम0पी0 सिंह ने बताया कि शिक्षण सत्र 2019-20 में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व सामान्य जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति के आनलाइन आवेदन पत्र अग्रसारण एवं धनराशि वितरण हेतु तृतीय चरण की नवीन प्रस्तावित समय-सारणी उ0प्र0 शासन समाज कल्याण द्वारा जारी किया कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि शिक्षण सत्र 2019-20 में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति व सामान्य जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं के प्रस्तावित समयावधि दशमोत्तर कक्षाओं हेतु तृतीय समय सारिणी के अनुसार छात छात्र छात्राओं के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा सत्यापित एवं अग्रसारित करना दिनांक 03 फरवरी, 2020 से 05 फरवरी, 2020 तक, एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में निर्धारित विभिन्न बिन्दुओं पर परीक्षण किया जाना दिनांक 06 फरवरी, से 10 फरवरी, 2020 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के संबन्ध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृति करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लाॅक किया जाना व प्रथम तथा द्वितीय चरण के जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति पर पेण्डिंग डाटा पर निर्णय करना 03 फरवरी से 29 फरवरी, 2020 तक, सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था, एवं कल्याण अधिकारियों के लाॅगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आॅनलाइन सबमिट किया जाना दिनांक 11 फरवरी से 16 फरवरी तक, आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक कररके छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना आवेदन पत्र भरने के तुरन्त बाद विलम्बतम 17 फरवरी, 2020 तक, छात्र छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आॅनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना दिनांक 12 फरवरी, से 22 फरवरी, 2020 तक, छात्र छात्रा द्वारा सही किये गये सन्देहास्पद डाटा को एन0आई0सी0 की राज्य इकाई में विभिन्न निर्धारित बिन्दुओं पर पुनः परीक्षण किया जाना 24 फरवरी से 27 फरवरी, 2020 तक, जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध एवं सन्देहास्पद एवं छात्र छात्रा द्वारा सही किये गये पात्र सन्देहास्पद डाटा के संबन्ध में निर्णय के उपरान्त समस्त पात्र छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति तथा शुल्क प्रतिपूर्ति स्वीकृत करना एवं जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से स्वीकृति डाटा लाॅक किया जाना दिनांक 29 फरवरी, 2020 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक डाटा के आधार पर एन0आई0सी की राज्य इकाई से मांग सृजित कराना  06 मार्च, 2020 तक, जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लाॅक के आधार पर कोषागार के ई-पेमेन्ट के तहत PFMS से छात्र छात्राओं के बचत बैंक खातों से सीधे धनराशि अन्तरित 20 मार्च, 2020 तक किया जायेगा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे