अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।।जनपद बलरामपुर में 8 से 22 मार्च तक मनाये जाने वाले पोषण पखवाड़ा के सम्बन्ध में सायंकाल विकास भवन के सभागार में आईसीडीएस विभाग के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली ने बताया कि स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा पोषण के महत्व को जनआन्दोलन के रूप में वृहद रूप प्रदान करने के लिये आवश्यक कदम उठाए जायेगे। 8 मार्च को सभी ऐनम सब सेन्टरो पर किशोरियो का हेल्थ कार्ड जारी किये जायेगे तथा उनके खून की जाॅच, वजन, खानपान संबधी जागरूकता, एनीमिया से बचाव के तरीके तथा आयरन की गोलियो का वितरण सहित विभिन्न गतिविधियां सम्पन्न कराई जायेगी।उन्होने कहा कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले गतिविधियो केी सूचना भारत सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी गयी यूजर आई0डी0 एवं पासवर्ड के माध्यम से भारत सरकार के पोषण अभियान के डैशबोर्ड पर अपलोड किया जायेगा। इस अभियान में जो अधिकारी कर्मचारी लगाये गये हैं, वे अपनी जिम्मेदारी के साथ कार्यक्रम को सफल बनाये। बैठक के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी एम0के0 पाण्डेय ने बताया कि पोषण पखवाडे़ के दौरान प्रतिदिन आयोजित होने वाली गतिविधियो के बारी में शासन द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है। शासन द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 8 मार्च किशारी दिवस, 9 माार्च पंचायत बैठक, विधालयो में एनीमिया से बचाव और मातृसमिति की बैठक, 10 मार्च ग्रामीण पोषण दिवस रैली, 11मार्च प्रभात फेरी व पोषण रैली, एनिमिया कैम्प, 12 मार्च पोषण दौड़, स्वंम सहायता समूह की बैठक,13 मार्च पोषण चैपाल , 14 मार्च को पौष्टिक व्यंजन प्रतियोगिता, स्वच्छता,15 मार्च को आरोग्य मेला, ममता दिवस, 16 मार्च कुपोषित बच्चो को चिन्हितकरण, विधालयो में पोषण दिवस, 17 मार्च किसानो की बैठक, हाटबाजार,18 मार्च बीएचएसएनडी आयोेजन, गोष्ठी 19 मार्च स्वंम सहायता समूह की बैठक, पोषण वाटिका का प्रदर्शन, 20 मार्च अन्नप्राशन किशोरी स्वस्थ्य, 21 मार्च ग्राम पंचायत बैठक, बीएचएसएनडी आयोजन 22 मार्च आरोग्य मेंला, जागरूकता रैली, पोषण पखवाड़ा का समापन होगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि तिथिवार विभिन्न गतिविधियो का मुख्य उद्देश्य यह है। कि पोषण के प्रति लोगो में जागरूकता आये तथा कुपोषण से लड़ने के लिये शासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से कुपोषण पर प्रभावी रोक लगायी जा सके। इस अवसर पर सीडीओ, डीपीओ, अपर सीएमओ डाॅ0 ए0के0सिंधल, उपायुक्त स्वंम सहायता समूह, समस्त सीडीपीओ सतेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, गरिमा श्रीवास्तव, समस्त एडीओ पंचायत और स्वस्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ