Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

Amethi:फौजी के पिता की धारदार हथियार से हत्या



अलीम खान,
अमेठी। कश्मीर के पुंछ राजौरी में सीमा पर तैनात जवान के पिता की मंगलवार को समय रात्रि 8 बजे हुई हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्राम शुकुलपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी निवासी राजेंद्र प्रसाद मिश्र पुत्र आदित्य प्रसाद उम्र करीब 53 वर्ष की उनके विपक्षियों के साथ हुई मारपीट में उनके विपक्षियों द्वारा हत्या कर दी गई। मृतक दिन में अपने मकान के बाहरी दीवार में प्लास्टर करा रहे थे जिसको उनके पड़ोसी द्वितीय पक्ष अशोक शुक्ल पुत्र गंगा प्रसाद मना कर रहे थे इसी बात पर विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट की घटना की गई राजेंद्र मिश्रा प्रथम पक्ष की ओर से सूर्य प्रकाश उर्फ रिंकू,सत्य प्रकाश पुत्र गण राजेंद्र मिश्र व श्रद्धा पत्नी सत्य प्रकाश मिश्र तथा द्वितीय पक्ष की ओर से अशोक शुक्ल, बागीस शुक्ल, चंद्रभान शुक्ल पुत्रगण गंगा प्रसाद गौरव पुत्र अशोक, सागर पुत्र चंद्रभान आदि के शामिल होने की बात प्रकाश में आई है l द्वितीय पक्ष द्वारा लाठी डंडा एवं लोहे की रॉड से मारने के कारण राजेंद्र प्रसाद मिश्र की मृत्यु हो गई तथा रिंकू व सत्य प्रकाश को साधारण चोट तथा श्रद्धा मिश्रा को गंभीर चोट आई है l जिनको इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी में भर्ती कराया गया हैl द्वितीय पक्ष से अशोक शुक्ल को भी साधारण चोट आई l सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिये। तहरीर मिलने के बाद अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी में लगी पुलिस ने बुधवार को समय करीब 10.45 बजे प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 298/2020धारा 147/452/427/302/504/34 भादवि व 07 सीएलए एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अशोक कुमार शुक्ला पुत्र स्व0 गंगाप्रकाश शुक्ला, वागीश शुक्ला पुत्र स्व0 गंगाप्रसाद शुक्ला, चन्द्रभान शुक्ला पुत्र स्व0गंगाप्रसाद शुक्ला, सागर शुक्ला पुत्र चन्द्रभान शुक्ला व गौरव शुक्ला पुत्र अशोक शुक्ला निवासीगण शुकुलपुर मजरे ठेंगहा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को मुखबिर की सूचना पर चन्द्रभान के मकान के पास से मय आलाकत्ल 03 अदद लाठी व 01 लोहे का राड के साथ गिरफ्तार किया गया ।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे