Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर:निःशुल्क पुस्तक व स्वेटर पाकर खिले बच्चों के चेहरे

 

इमरान अहमद

मनकापुर गोण्डा:  वृहस्पतिवार को ग्रामसभा जमुनहा के उच्च प्राथमिक विद्यालय गैलनपुरग्रंट में निःशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पिंकू सिंह,राकेश कुमार मिश्रा प्रधानाध्यापक ने बच्चों में ड्रेस,स्वेटर व पुस्तक का वितरण किया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापक ने कहा की आज बच्चों में निशुल्क ड्रेस व किताबें बाँटी गयी है जिससे किसी बच्चे की पढ़ाई में धन की कमी आड़े न आने पावे और सभी बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर सकें।निशुल्क ड्रेस व किताब पाने वाले बच्चों में आंशिका,कम्लेश,करिश्मा,सूरज,साधना,धर्मेंद्र,गुंजा,ओमकार,संभू,अंजनी आदी रहे। इस मौके पर राकेश मिश्रा,राजेश्वर यादव,राम जी सिंह,शुखलाल,प्रदीप कुमार,क्रान्ति बंधु,मुकेश कुमार अनुपम,महाबली,अशाराम,बृजभान सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे