Pratapgarh:प्रसपा के प्रथम चरण की पदयात्रा गांव- गांव,पाव-पाव का हुआ समापन | CRIME JUNCTION Pratapgarh:प्रसपा के प्रथम चरण की पदयात्रा गांव- गांव,पाव-पाव का हुआ समापन
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Pratapgarh:प्रसपा के प्रथम चरण की पदयात्रा गांव- गांव,पाव-पाव का हुआ समापन



एस•के• शुक्ला 
प्रतापगढ़। भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे जनता के शोषण एवं जन विरोधी फैसलों के विरोध एवं प्रसपा की नीतियों एवं सिद्धांतों को जन- जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर संपूर्ण प्रदेश में शुरू की गई गांव- गांव, पाव-पाव पदयात्रा मंगलवार को जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के पूर्व अध्यक्ष व उच्च न्यायालय लखनऊ के अधिवक्ता प्रसपा नेता विनोद कुमार पांडेय के नेतृत्व में सदर विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड मंगरौरा के गांव सराय रजाई , मदाफरपुर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में भ्रमण करते हुए  चंनुवाडीह पहुंची जहां पर प्रथम चरण की पदयात्रा का समापन किया गया। पदयात्रा के दौरान किसानों व ग्रामीणों में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों द्वारा पंपलेट का वितरण करते हुए पार्टी की नीतियों एवं सिद्धांतों से लोगों को रूबरू कराते हुए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रसपा नेता विनोद पांडेय ने कहा कि इस पदयात्रा का उद्देश्य प्रदेश के हर गांव में पहुंचना और पार्टी व राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को जनता तक पहुंचाना है। उन्होंने ग्रामीणों से प्रदेश में सुशासन लाने हेतु पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को मजबूत करने की अपील करते हुए ग्रामीणों व  किसानों के बीच पंपलेट का वितरण किया। समापन के दौरान श्री पांडेय ने कहा कि बेरोजगारी से नौजवान हताशा व कुंठित हो रहा है किंतु सरकार पर कोई असर नहीं पड़ रहा है, इतना ही नहीं वर्तमान सरकार सुरक्षा शिक्षा चिकित्सा व सम्मान तथा रोजगार उपलब्ध कराने में पूर्णतया असफल साबित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा के दौरान पार्टी की नीतियों व उद्देश्यो को जहां जन-जन पहुंचाया गया वहीं सरकार की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर जनता के समक्ष पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी लाने का कार्य किया है। श्री पांडे ने कहा कि दूसरे चरण की यात्रा जनवरी माह से शुरू होगी।
पद यात्रा के दौरान हौसला प्रसाद यादव, राम अचल यादव ,उद्धव पांडेय,लालजी पांडेय,राहुल कनौजिया, धीरज यादव, सनी यादव, जमील मंसूरी सहित आदि लोग शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे