Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Amethi news:हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस


अलीम खान
अमेठी:गणतंत्र दिवस आज पूरे जनपद में बडे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी  अरुण कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8.30 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और समारोह में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को सामुहिक रूप से संकल्प ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी के दौरान जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व डा.भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन अमर शहीदों से प्रेरणा लेने का दिन है, जिन्होने अपने प्राणो की आहूति दी जिसकी वजह से हम आजादी से जी रहे है।
उन्होने कहा कि 26 जनवरी 1950 को हमारा देश लोकतांत्रिक गणराज्य बना। जिलाधिकारी ने कहा की हमारा संविधान विश्व का सबसे बडा संविधान है हमें अपने संविधान पर गर्व होना चाहिये, यह सबको बराबरी, स्वत्रंता एवं समान अवसर प्रदान करता है। हमें इस आजादी की रक्षा, देश व समाज का निर्माण, प्रेम तथा सद्भावना व मेलजोल से रहना तथा सभी धर्मो का आदर करते हुए देश में अशांति और अराजकता फैलाने वाली शक्तियों के नापाक इरादों को पराजित करना होगा। उन्होने कहा कि आज देश में जो भी सरकारी योजनायें चलायी जा रही हैं, समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उनका क्रियान्वयन ठीक प्रकार से करें ताकि इन योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंच सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर सभी को सामुहिक रूप से संकल्प दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी,धर्म निरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बन्धुता बढाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।" झण्डा रोहण के उपरान्त विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गए। इस अवसर पर प्रातः 8 बजे शैक्षिक संस्थाओं द्वारा नगर के प्रमुख मार्गाे पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षता, एवं साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को मजबूत बनाने के लिए रैली निकाली गयी। इसके अलावा प्रातः 9.30 बजे स्थानीय पुलिस लाइन में ध्वजारोहण किया गया तथा समारोह के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री  सुरेश पासी द्वारा आयोजित परेड की सलामी ली गई। इसके उपरान्त विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः 10 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण किया गया तथा 01 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कुष्ठ आश्रम में तथा अस्पताल में रोगियों को फल वितरित किये गये। इसके अलावा जिला मुख्यालय एवं पूरे जिले में शासकीय एवं अशासकीय स्तर पर गणतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य और रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र/छात्रओं और विशेषकर युवा वर्ग ने पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज, उप जिला मजिस्ट्रेट गौरीगंज संजीव कुमार मौर्य, वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे