Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

Ayodhya: दरोगा ने बच्चो के साथ खेली खुशियों वाली होली


वासुदेव यादव
अयोध्या। थाना तारुन पुलिस चौकी रामपुरभगन प्रभारी उनि रणजीत सिंह यादव द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपने क्षेत्र में पड़ने वाले ईंट भट्ठा कनकपुर झगरौली पर मौजूद गरीब आदिवासी मजदूर के बच्चों के संग जमकर होली खेला।
सभी नन्हें मुन्हे प्यारे बच्चों को मिठाई, पिचकारी, खिलौने, मुखौटा,चिप्स, नमकीन, बाँटकर होली मनाया। इस दौरान सभी बच्चों ने पुलिस अंकल को भी जमकर रंग लगाया व प्यार पाकर खूब खुश हुये और जब गिफ्ट व मिठाई पाए तो खुशी से झूम उठे। यहां पर होली के मौके गरीब बच्चे उपहार पाकर बच्चे हुए खुश। ज्ञात हो कि अयोध्या मंडल में दरोगा रणजीत यादव ने जो मानवता व इंसानियत की मिशाल पेश की है। उसका कोई सानी नही है। प्रकृति प्रेमी पशु पक्षी हेतु पानी दाना चारा का भी ये इंतजाम करते है। इनके कविता व सामाजिक लेख भी जनता को सही मार्ग दिखाते है। इनके कई कार्यक्रम रेडियो व दूरदर्शन पर भी आ चुके है। इनको दर्जनों ईनामो पुरस्कारों से भी अलंकृत किया जा चुका है। 
  इस मौके पर मुख्य आरक्षी अमरजीत व मोहित समेत भट्टा मालिक आदि अन्य  मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे