Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

नवाबगंज में ग्राम विकास संयुक्त आयुक्त ने गाँवों का किया निरीक्षण,सचिव को लगाई फटकार

 

बी पी त्रिपाठी

गोण्डा: नवाबगंज में ग्राम विकास संयुक्त आयुक्त ने गाँवों में जाकर परखा विकास का सच, सचिव को लगाई फटकार ।



मनरेगा योजना के तहत ग्राम सभाओं चल रहे विकास कार्यों की जमीनी हकीकत देखने के लिए ग्राम विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त नें विकास खंड के कई गांवों का दौरा कर मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों को देखा।


इस दौरान मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार मुहैया कराने के लिए पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक को कड़े दिशा-निर्देश भी दिये।



 रविवार को ग्राम विकास विभाग के संयुक्त आयुक्त धर्मेन्द्र प्रताप सिंह नें नवाबगंज विकास खंड के कल्यानपुर,तुरकौली ,कनकपुर तथा नकहरा गांव में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर धरातलीय हकीकत परखी ।


उन्होंने सबसे पहले कल्यानपुर गांव के दरोगा पुरवा में चल रहे मिट्टी पटाई के काम के दौरान महिला मेट न होने पर नाराजगी व्यक्त की । उन्होंने कहा कि शासन के के निर्देश पर मनरेगा मजदूरों में महिला मेट रखना अनिवार्य है।


 इस दौरान कल्यानपुर गांव की पंचायत सचिव सुनीता मौर्या के द्वारा मनरेगा से जुड़े सात रजिस्टर के बारे में जानकारी न होने तथा उसका नाम न बता पाने पर कड़ी फटकार लगाई। 


पंचायत सचिव सुनीता मौर्या न तो संयुक्त आयुक्त के किसी भी सवाल का जवाब दे पाईं और ना ही सात रजिस्टरों के नाम बता सकीं जिस पर नाराज हुए संयुक्त आयुक्त ने कहा कि पंचायत सचिव को को मनरेगा से जुड़े सातों रजिस्टर की जानकारी न होना बहुत ही शर्म की बात है। 


इसके बाद तुरकौली, कनकपुर तथा नकहरा गांव में चल रहे मनरेगा के तहत कार्यों की मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सभी गांवों में मनरेगा के तहत मजदूरी कर रहे अति गरीब लोगों को चिंहित कर उन्हें शासन के मंशानुरूप व्यक्तिगत अतिरिक्त लाभ देने जैसे पशुसेड,मूर्गी पालन व सुअर पालन व प्रधानमंत्री आवास के लिए उनका नाम चयनित करने का निर्देश दिया। 



मनरेगा श्रमिकों को रोजगार व जिन श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार नहीं मिला है उन्हें 100 दिन का रोजगार देने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा में काम कर रहे लोगों के जलपान की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत गांव में कार्य कराया जाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है।


 इसलिए मजदूरों को काम देने मे हीलाहवाली न बरती जाय। हर गांव सभा में मनरेगा के तहत कार्य कराए जाए, जिससे मजदूरों को गांव में ही रोजगार मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जाब रजिस्टर तथा वर्तमान में काम की इंट्री भी देखी।


 मनरेगा मजदूरों की मजदूरी का भुगतान व मोबाइल मानीटरिंग सिस्टम से  हाजिरी के बारे में पूंछ तांछ की। ख़ड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह को निर्देशित किया कि जिस ग्राम पंचायत में मनरेगा से कार्य न हो रहा हो वहां भी तत्काल कार्य की शुरुआत कराई जाए जिससे शासन के मंशानुरूप सभी मनरेगा मजदूरों को काम मिल सके।


 इस दौरान डीसी मनरेगा संत कुमार, खंड विकास अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह,एपीओ अमित कुमार राव,नफीस अहमद,कल्यानपुर के प्रधान प्रतिनिधि शेरा, पंचायत सचिव सुनीता मौर्या,तुरकौली प्रधान प्रतिनिधि रिषभ सिंह , पंचायत सचिव शिवम् कुमार , कनकपुर प्रधान राघवेन्द्र सिंह बिपिन  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे