Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

करनैलगंज:राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन समापन समारोह का हुआ आयोजन

रजनीश/ज्ञान प्रकाश

करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज सरयू डिग्री कॉलेज के तत्वाधान में प्राथमिक विद्यालय पिपरी के परिसर में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सातवें दिन समापन समारोह का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम का शुभारंभ करनैलगंज की खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा के जिला मंत्री कुंवर संदीप सिंह तथा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडे ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी में सेवाभाव की भावना होनी चाहिए तथा शिविर में स्वयंसेवकों को विभिन्न चुनौतियों के लिए तैयार किया जाए। 


हर तरह से उनके अंदर सेवा की भावना पैदा की जानी चाहिय। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.आरबी सिंह ने किया, उन्होंने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। 


अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा जागरूक रहना आवश्यक है। कार्यक्रम में एकता दीक्षित ने "इतनी रंग बिरंगी दुनिया" गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 


लक्ष्मी सोनी तथा गरिमा ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह ने किया।


कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओं को राजेश कुमार सिंह शिवानी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने नगद पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया। 


इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मोनू सिंह, विशाल सिंह, प्राध्यापक में डॉक्टर ओपी सिंह, डॉक्टर संजय सिंह, मार्शल स्टालिन, प्रवेश वर्मा, डॉक्टर पवन मिश्रा, विनोद पांडेय, बृजेश सिंह, अंतिमा सिंह, स्वामीनाथ चौधरी, अमरेश मौर्य, उमेश पाठक, संतोष मिश्रा, शिव कुमार, राहुल श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे। 


कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर ममता मिश्रा, डॉक्टर विजय यादव ने अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। 


छात्र-छात्राओं में सुंदर मोहन, सौरभ, रोली, खुशी, आंचल सिंह, धन कुमार, दिलदार, सुरेंद्र, पंकज, मनप्रीत, अंजलि, मुकेश, अनुराग, योगेश, आंचल सिंह, आंचल कनौजिया, आंचल सोनी, शिफा आदि ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे