Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR:एआईएमएस कान्वेंट स्कूल का शुभारंभ


अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के भगवती गंज में एआईएमएस कॉन्वेंट स्कूल का शुभारंभ सदर विधायक पूर्व मंत्री पलटू राम तथा विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत फीता काटकर किया । 


विद्यालय के प्रबंध निवेशक श्रवण कुमार शुक्ला तथा उनके सहयोगियों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।


जानकारी के अनुसार शुभारंभ करने के बाद अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि शिक्षा के मामले में पिछड़े जनपद बलरामपुर मे एआईएमएस कॉन्वेंट स्कूल जैसे शिक्षण संस्थानो के खुलने से स्थानीय लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने में आसानी होती है । 


उन्होंने कहा कि विद्यालय खुलने से जिले का शैक्षिक स्तर सुधारने में सहयोग मिलेगा ।विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला ने विद्यालय प्रबंधन को शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त किया कि भगवतीगंज नगर का यह विद्यालय प्रतिभावान बच्चों को तराश कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम रोशन करेगा । 


उद्घाटन अवसर पर एमएलके पीजी कॉलेज के प्रवक्ता डॉक्टर रमेश कुमार शुक्ला, डॉक्टर लव कुश पांडे, वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के संरक्षक राजकुमार जयसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष जे एस पी मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष पुनीत मिश्रा, प्रदेश सचिव डॉ आशुतोष शुक्ला, भगवतीगंज उद्योग व्यापार मंडल के विजय अग्रवाल, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ ओपी मिश्रा, प्रबंध समिति के अध्यक्ष राम कुमार मिश्र, चेयरमैन एपी तिवारी, संरक्षक रजत अग्रवाल व जी बी बीके शुक्ला सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे । 


कार्यक्रम के अंत में प्रबंध निदेशक ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आश्वासन दिया गया कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता का पूरी तरह से ख्याल रखा जाएगा तथा बच्चों के शैक्षिक स्तर व सुविधाओं को पूरा करते हुए अभिभावकों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे