अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में बुधवार को सेवा भारती के पदाधिकारियों ने मन्दिर के 11 किमी० रेडियस में शराब एवं मांस, मछली, अंडा के विक्रय व इनरवियर के प्रचार पर प्रतिबन्ध किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौंप है ।
10 दिसंबर को सेवा भारती द्वारा दिए गए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बलरामपुर जिले में शक्तिपीठ देवीपाटन मन्दिर स्थित है जो कि 51 शक्तिपीठों में से एक है। जिसके नाम पर उत्तर प्रदेश की सरकार ने शिक्षा एवं विकास सम्बन्धी अनेक सराहनीय कार्य किये है जो लोक कल्याण में सहायक है । सभी प्रकार की शराब लोककल्याण में सहायक नहीं है। 51 शक्तिपीठों में से एक देवीपाटन शक्तिपीठ बलरामपुर में स्थित है। गोंडा मंडल का नाम देवीपाटन मंडल बना हम सभी को सुखद अनुभूति होती है। हम सभी निरन्तर नशा रोकने के सम्बंध में निरंतर गोष्ठी सम्मेलन भी करते रहते हैं। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग किया गया है कि अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, हरिद्वार (उत्तराखंड) पालीताना (गुजरात) तर्ज पर बलरामपुर जनपद में सभी प्रकार के शराब की बिक्री पर प्रतिबंध एवं देवीपाटन मन्दिर परिसर के 11 किमी रेडियस में सभी प्रकार के मांस मछली विक्रय एवं इनरवियर के प्रचार पर प्रतिबंध लगाया जाए । ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार के साथ महामंत्री अनिल कुमार, बी डी जायसवाल, चन्द्र प्रकाश व मोहित सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ