अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर अंतर्गत एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में स्नातक तृतीय सेमेस्टर व पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा 10 दिसम्बर से प्रारंभ होगी। 24 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में लगभग 7000 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है।
9 दिसंबर को केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए, बीबीए तृतीय व पंचम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के अंतर्गत होगी। परीक्षा दो पालियों प्रथम पाली प्रातः 08:30 से 11:30 एवं द्वितीय पाली अपराह्न 01:00 बजे से 04:00 बजे तक होगी। 10 दिसम्बर से 24 जनवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा के लगभग 5000 तथा बैक पेपर के लगभग 2000 कुल 7000 परीक्षार्थियों के सम्मिलित होने की संभावना है। परीक्षा के सकुशल संपन्न व शुचिता पूर्ण ढंग से कराने के लिए परीक्षा प्रभारी डॉ लवकुश पाण्डेय व सह परीक्षा प्रभारी डॉ सुनील कुमार शुक्ल की अगुवाई में तथा सीसीटीवी की निगरानी में होगी। परीक्षा को बेहतर ढंग से कराने के लिए आन्तरिक सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के साथ साथ तथा परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर पैनी नजर रखेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ