अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के इंडो नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल नवीं वाहिनी द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में मंगलवार को निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया ।
09 दिसम्बर को 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बलरामपुर द्वारा ई-समवाय कोइलाबास के अंतर्गत सीमावर्ती ग्राम कान्हाडीह में एक निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर का संचालन डॉ० आर के थोड़े, कमांडेंट (चिकित्सा), 9वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के नेतृत्व में किया गया। शिविर में स्थानीय ग्रामीणों को निःशुल्क चिकित्सीय परामर्श एवं आवश्यक औषधियां वितरित की गईं। कुल 73 ग्रामीणों को निशुल्क चिकित्सकीय परमर्श तथा दवा उपलब्ध कराया गया ।
चिकित्सा शिविर में पुरुष 22, महिलाएँ 42 एवं बच्चे 09 शामिल थे, जिन्होंने शिविर का लाभ प्राप्त किया। चिकित्सा शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी प्रदान की गई । साथ ही प्राथमिक उपचार, स्वच्छता एवं रोग-निवारण संबंधी जानकारी दी गई। स्थानीय जनता ने इस जनसेवा कार्य के लिए सशस्त्र सीमा बल के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान बल के पदाधिकारी, स्थानीय गणमान्य व्यक्ति एवं क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे । सभी ने इस पुनीत प्रयास की सराहना की। इस तरह के कार्यक्रम से सशस्त्र सीमा बल न केवल सीमाओं की रक्षा करता है, बल्कि सीमावर्ती जनसमुदाय की सेवा एवं विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। ऐसे शिविरों से स्थानीय नागरिकों में बल के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना प्रगाढ़ होती है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ