अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के सेंट जेवियर्स डिज्नी वर्ल्ड स्कूल में मंगलवार को नॉन-फायर कुकिंग गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
9 दिसंबर को सेंट जेवियर्स डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में आयोजित नॉन-फायर कुकिंग गतिविधि कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए सीखने का एक अनोखा और प्रभावशाली अनुभव रहा। यह गतिविधि कक्षा तीसरी (ग्रेट थर्ड) एवं कक्षा चौथी के सोशल स्टडीज़ पाठ्यक्रम से पूर्णतः संबद्ध थी, जिससे पुस्तकीय ज्ञान को व्यवहारिक रूप में प्रस्तुत किया गया। इस शैक्षणिक आयोजन में एनईपी (नई शिक्षा नीति) के मूल तत्वों को ध्यान में रखते हुए कम्युनिकेशन कोलाबोरेशन क्रिएटिविटी एवं क्रिटिकल थिंकिंग पर विशेष फोकस किया गया। विद्यार्थियों ने समूहों में कार्य करते हुए अपने विचारों को स्पष्ट रूप से प्रस्तुत किया, आपसी सहयोग से कार्य को पूरा किया तथा सीमित संसाधनों में नए और रचनात्मक खाद्य विचारों को साकार किया। नॉन-फायर कुकिंग के माध्यम से बच्चों ने न केवल भोजन से जुड़ी मूलभूत जानकारी प्राप्त की, बल्कि समस्या-समाधान क्षमता, निर्णय लेने की योग्यता और तार्किक सोच जैसे महत्वपूर्ण कौशल भी विकसित किए। प्रत्येक समूह ने अपनी गतिविधि के दौरान संवाद, योजना एवं प्रस्तुति के माध्यम से कम्युनिकेशन और क्रिटिकल थिंकिंग का प्रभावी प्रदर्शन किया। यह गतिविधि डिज़्नी वर्ल्ड स्कूल में अपनाई गई नई, तकनीक-आधारित एवं अनुभावात्मक शिक्षण व्यवस्था का उत्कृष्ट उदाहरण रही, जहाँ सीखना केवल कक्षा तक सीमित नहीं बल्कि वास्तविक जीवन से जुड़ा हुआ है। बच्चों ने सहयोगात्मक वातावरण में कार्य करते हुए नई तकनीकों को समझा और उन्हें आत्मविश्वास के साथ प्रस्तुत किया ।समग्र रूप से देखा जाए तो नॉन-फायर कुकिंग गतिविधि न केवल पाठ्यक्रम की दृष्टि से सफल रही, बल्कि विद्यार्थियों में 21वीं सदी कौशलों के विकास में भी अत्यंत प्रभावी सिद्ध हुई। यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब शिक्षा को नवाचार और आनंद के साथ जोड़ा जाता है, तो सीखने का अनुभव वास्तव में अर्थपूर्ण बन जाता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की अध्यापिका स्मृति सनी व अर्चना पटवा का विशेष योगदान रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ