Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद की मतगणना सकुशल सम्पन्न

वेद व्यास त्रिपाठी

प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद हेतु जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह विजयी घोषित हुए।


10-प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य की मतगणना क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, प्रेक्षक कंचन वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी की निगरानी में निष्पक्ष, सकुशल, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। 


मतगणना स्थल पर सभी मतगणना कार्मिक तथा सुरक्षा बल प्रातः 7 बजे से ही पहुॅचकर मुस्तैदी के साथ निर्धारित स्थलों पर डटे रहे। 


मतगणना स्थल के बाहर सीओ सिटी अभय पाण्डेय निरन्तर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह मतगणना स्थल पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे। 


मतगणना प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ हुई, सबसे पहले सभी बैलेट बाक्स में पड़े मतों को मिक्सिंग करके बंडल बनाया गया तत्पश्चात् 6 मतगणना टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक सहित गणना सहायकों द्वारा मतगणना की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई। 


मतगणना समाप्त होने पर मा0 भारत निर्वाचन आयोग की अनुमति से जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा परिणाम की घोषणा की गयी तथा विजयी प्रत्याशी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया। 


इस अवसर पर मा0 विधायक कुण्डा रघुराज प्रताप सिंह, विधायक बाबागंज विनोद कुमार भी उपस्थित रहे। 


मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने में अपर उपजिलाधिकारी (प्रथम) डीपी सिंह, उपजिलाधिकारी (न्यायिक) सदर बृजेश कुमार प्रसाद, उपजिलाधिकारी एस0एन0 यादव, जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, प्राचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश, डीसी मनरेगा इन्द्रमणि तिवारी, डीसी एन0आर0एल0एम0 डा0 नागेन्द्र नारायण सहित अन्य अधिकारियों ने अपने अपने दायित्वों को सफलतापूर्वक निर्वहन किया।


प्रतापगढ़ स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य पद के जारी मतगणना परिणाम के अनुसार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी अक्षय प्रताप सिंह को 1721 मत, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह को 614 मत, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी विजय बहादुर यादव को 380 मत, निर्दलीय कैलाशनाथ ओझा को 14 मत, निर्दलीय मधुरिमा सिंह को 06 मत व निर्दलीय राजेन्द्र प्रसाद मौर्य को 07 मत प्राप्त हुये। 


विधान परिषद सदस्य पद हेतु कुल 2794 मत पड़े जिनमें वैध मतों की संख्या 2742 व अवैध मतों की संख्या 52 रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे