Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर आईटीआई में स्मार्ट एनर्जी मीटर बनने को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये CMD ने किया उद्घाटन



आर के गिरी

गोण्डा: आज 24 जून 2022 को आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  राकेश मोहन अग्रवाल द्वारा रायबरेली यूनिट से आईटीआई लिमिटेड मनकापुर यूनिट में स्मार्ट एनर्जी मीटर के असेम्बली और उत्पादन का वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा उदघाटन किया गया।

फोटो

आपको बताते चले बीते 3 अपैल 2022 को CMD महोदय के आगमन पर उनके द्वारा दिए गए आश्वासन के अनुसार आखिर कार मनकापुर इकाई में स्मार्ट एनर्जी  मीटर के प्रोडक्शन का उदघाटन कर दिया। उपमहाप्रबंधक (उत्पादन ) आलोक कुमार गुप्ता जी ने वर्चुअल के माध्यम से CMD महोदय को बताया कि इतने कम समय मे 100 स्मार्ट एनर्जी मीटर बन कर तैयार हैं और 10 स्मार्ट मीटर DIS (मानक) के लिए भेजे जा रहे हैं। 


बाकी की टेस्टिंग चल रही है। CMD महोदय ने मनकापुर के इकाई प्रमुख अजय कुमार श्रीवास्तव, उपमहाप्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता एवं मनकापुर इकाई के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि आप लोग बहुत ही अच्छा कार्य कर रहें हैं।

2

आप लोग कार्य को समय से पहले पूरा करने की कोशिश करते हैं यह भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा है। आफीसर्स एसोसिएशन के महामंत्री नदीम अफसर जाफरी ने कहा कि महोदय आपने वादा किया था कि आईटीआई की छहों कम्पनियों को बंद नही होने देंगे आपने पूरा भी किया है। 
Iti

PF, PL मिलने की भी बात कही साथ ही कोरोना काल मे जिस तरह देश आर्थिक संकट से गुजर रहा था उस समय आपने जिस तरह हमारी आर्थिक सहायता की उसका शुक्रिया भी अदा किया। CMD  ने यह अस्वासन भी दिया कि मैं जल्दी ही मनकापुर अवश्य आऊंगा।


इस अवसर पर आईटीआई लिमिटेड के ईकाई प्रमुख ओमप्रकाश, मानव संसाधन प्रमुख संजीव अरोड़ा, वित्त प्रमुख रजनीश भटनागर, मुख्य प्रबन्धक विनय मिश्रा, प्रबन्धक आर पी पाठक, उप प्रबन्धक नीरज श्रीवास्तव, मान सिंह, आईटीआई के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ यू के विशेन, सतर्कता विभाग के प्रमुख शुभाशीष दास, आर सी मिश्रा, आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव, महामन्त्री नदीम जाफरी अन्य पदाधिकारी, एम पी दुबे, बैरिस्टर सिंह, हरि सिंह यादव, ए एस शर्मा, बनारसी राय, यू डी कुशवाहा, राम लखन वर्मा (मी. प्र.), संस्थान की सम्मानित श्रमदेवियाँ, कर्मचारी संघ के उपाध्यक्ष गुरूबक्स, पदाधिकारी राम दयाल, राकेश कुमार सिंह, विश्वनाथ एवं सदस्यगण एससी/ एसटी एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के अलावा सैकड़ों की संख्या में अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण मौजूद रहे। 


अंत मे सभी कर्मियों ने मिष्ठान खाते हुए एक दूसरे को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे