Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नई शिक्षा नीति पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन



अखिलेश्वर तिवारी 

 जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के एमएलकेपीजी कॉलेज में शुक्रवार की शाम अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को लेकर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।



      24 फरवरी को देर शाम अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, इकाई सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर क्षेत्रान्तर्गत आने वाले महाविद्यालय एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर में "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने के पश्चात उस में आने वाली चुनौतियां एवं समाधान विषय" पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में मुख्य अतिथि महेंद्र जी प्रभारी उच्च शिक्षा उत्तर प्रदेश, ए बी आर एस एम रहे । राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों को उत्तम बताते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू होने पर आने वाले मुख्य चुनौतियां जैसे सेमेस्टर प्रणाली, विषयों के चयन, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, लघु शोध प्रबंध, कक्षाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं के साथ साथ छात्रों की दृष्टि से भी उत्पन्न समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श हुआ। निष्कर्ष रूप में सभी बातें सुनने के पश्चात मुख्य अतिथि महेंद्र जी ने अपने उद्बोधन में इन समस्याओं को समझने तथा उनके समाधान के लिए क्लस्टर रूप में समस्याओं को एकत्र कर उच्च स्तर पर चर्चा करने का सुझाव देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। संगोष्ठी प्रारंभ होने के पूर्व मुख्य अतिथि महेंद्र जी को अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण के द्वारा प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे,  प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र अध्यक्ष, सिद्धार्थ विश्वविद्यालय इकाई ए वी आर एस एम, डॉ आलोक शुक्ल विशिष्ट सदस्य ,एबीआरएसएम सहित जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने अंग वस्त्र एवं माल्यार्पण के द्वारा स्वागत किया। संगोष्ठी में प्राचार्य प्रोफेसर जे पी पांडे ने छात्रों की दृष्टि तथा प्रशासनिक रूप  से आने वाली समस्याओं पर प्रकाश डाला तथा उसके समाधान पर भी विस्तृत चर्चा की । संगोष्ठी में डॉ राजीव रंजन, डॉ आशीष लाल, डॉ स्वदेश भट्ट, डॉ कृतिका तिवारी ,डॉ साक्षी शर्मा ,डी यस सिंह ,शक्ति स्मारक संस्थान ,डॉ अजय कुमार सिंह, प्राचार्य, शक्ति स्मारक संस्थान ,डॉ सुनील शुक्ल ,डॉ एस के त्रिपाठी सहित बलरामपुर जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक उपस्थित रहे। अंत में प्रोफेसर श्रीप्रकाश मिश्र ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और उच्च शिक्षा के क्रियान्वयन में आने वाली समस्याओं को एकत्र कर उच्च स्तर तक पहुंचाने के संदर्भ में कार्य करने का आश्वासन दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे