लालगंज:अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे व्यवहार का भी होना चाहिए बोध:एसडीएम | CRIME JUNCTION लालगंज:अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे व्यवहार का भी होना चाहिए बोध:एसडीएम
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लालगंज:अच्छी शिक्षा के साथ बच्चों में अच्छे व्यवहार का भी होना चाहिए बोध:एसडीएम



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। बेलहा स्थित जेबीएस पब्लिक स्कूल मे गुरूवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सफलताओं पर पुरस्कार पाकर कार्यक्रम मे मौजूद मेधावियों के चेहरे पर सुनहली मुस्कान खिल उठी। 


कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद व लालगंज प्रमुख अमित सिंह पंकज ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्राओ ने सरस्वती वंदना की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। 


मुख्य अतिथि एसडीएम न्यायिक तनवीर अहमद ने कहा कि बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे व्यवहार तथा लगनशीलता के प्रति भी विद्यालय मे वातावरण दिया जाना चाहिए।


ब्लाक प्रमुख अमित सिंह पंकज ने नौनिहालों के भविष्य निर्माण में शिक्षा पद्धति के आदर्श स्वरूप का खाका खींचा। विशिष्ट अतिथि राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल रहे। 


निदेशक आदित्य प्रताप सिंह ने शैक्षिक प्रगति आख्या तथा पूर्णिमा सिंह ने उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। संचालन दिनेश गिरि व संयोजन उप प्रधानाचार्या लक्ष्मी मिश्रा ने किया। अतिथियो ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले मेधावियों में कक्षा सात के मो. फैजान को प्रथम, कार्तिक श्रीवास्तव को द्वितीय तथा अंशिका सिंह को तृतीय एवं कक्षा छः मे मानसी गौतम को प्रथम, आस्था सिंह को द्वितीय वहीं कक्षा पांच मे आनंद शुक्ला को प्रथम व निष्ठा सिंह को द्वितीय पुरस्कार के तहत मेडल तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। 


विद्यालय के मेधावी नमन केसरवानी, पूर्वी सिंह, कृष्णा सिंह, आशी सिंह, मान्या सिंह, पीयूष यादव, अदिति सिंह को भी विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संयोजन शिक्षिका स्नेहलता सिंह, विनीता, प्रगति, शिवांगिनी, मोनाली, पूर्णिमा, शिवानी व नैंसी ने किया। समारोह में आशुतोष सिंह, शीला गौतम, मो. असलम, उधम सिंह, मनोज सिंह, डा. बृजनंदन सिंह, रामअभिलाष यादव, कल्पनाथ सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा ने भी विचार व्यक्त करते हुए जेपीएस शिक्षा प्रणाली की जमकर सराहना की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे