Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन



वेदव्यास त्रिपाठी 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ.नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों की समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी (प्रशासनिक अधिकारी) को सौंपा गया lज्ञापन देने के उपरान्त एक बैठक जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी एवम संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष इरफान अली ने किया lअध्यक्षता कर रहे डॉ.नीरज त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार की उदासीनता एवं अव्यवस्था के चलते प्रदेश में किसानों को बुआई के इस मौसम में सुबह से शाम तक भूखे प्यासे खाद्य वितरण केंद्रों पर लाइन में खड़े रहने के बाद भी डी.ए.पी खाद नहीं मिल पा रही है और डी.ए.पी के दामों में बढ़ोतरी कर दी गई है खाद न मिल पाने के कारण किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसके कारण किसान बदहाल एवं परेशान है l वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ.वी.के.सिंह ने कहा कि कुंभकरणीय नींद में सोई प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के दुख दर्द को समझने को तैयार नहीं है ऐसे में यदि हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो हम कांग्रेस जन आंदोलन करने को मजबूर होंगे l संचालन कर रहे नगर अध्यक्ष इरफान अली ने कहा कि जिला प्रशासन किसानों को डी.ए.पी खाद जल्द से जल्द उपलब्ध कराए अन्यथा हम कांग्रेस जन सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे l ज्ञापन देने में मुख्य रूप से कार्यालय प्रभारी/कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, महासचिव आशुतोष तिवारी, दानिश माबूद, हरिश चन्द्र सरोज, इंद्रानंद तिवारी,कांग्रेस सेवादल के उपाध्यक्ष राम रतन तिवारी, मोहम्मद जावेद, बेलाल अहमद,राम अवध यादव, यश शर्मा,सुधीर तिवारी,योगेश यादव,सुभाष तिवारी,मोहम्मद यूसुफ,पृथ्वी राज गौतम, राम धन यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे