Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

BALRAMPUR...विद्यालय का अंतर नाद महोत्सव



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर मे 15 मार्च की शाम वात्सल्य ग्रुप ऑफ़ स्कूल में अंतर नाद महोत्सव का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ सदर विधायक पलटू राम, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, राजकीय अधिवक्ता डॉ परितोष श्रीवास्तव, एमएलके पीजी कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर डॉक्टर जेपी तिवारी, एमएलके पीजी कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ राजीव रंजन, प्राचार्य डा0 दिव्य दर्शन तिवारी एवं पायनियर पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रबंध निदेशक डॉक्टर एमपी तिवारी ने दीप प्रज्वलित मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया, जिसकी प्रस्तुति एल केजी की आस्था, अविरल, अभिराज, आराध्या दिव्यांशु, कनक, मान्या, नित्यांश मनी, रितिक साहू, रूद्र कश्यप शाश्वत यादव, श्रीहान, समीक्षा, सामर्थ, वात्सल्य, मनिखिल, सम्यक व मानसी साहू ने किया सरस्वती वंदना का प्रस्तुतीकरण नेहा पाठक, दृष्टि सृष्टि, माधवी और अंशिका के द्वारा किया गया।


मस्त मलंग शाम कार्यक्रम में अध्या, आराध्या, अनुष्का, अंशिका, शिव प्रिया, सृष्टि, श्रेया, दिव्या, आकृति, लावण्या, नैना, प्रदीप, अपूर्व, अयाशी, स्तुति, शिवन्या, नैंसी, अद्विका, शुभांशी, गुंजन सभी कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण किया । इसके बाद कक्षा 3 के छात्रों ने मिशन चंद्रयान कार्यक्रम में रिद्धिमा गोस्वामी ,विपिन मिश्रा, प्रिया शुक्ला, आदित्य चौधरी, रिद्धिमा गोस्वामी, अंशिका, दिव्या मिश्रा, सिमरन पांडे, अवंतिका शुक्ला, विपिन पांडे, युवराज, समर वीर, अंश पांडे, अवतार पाल ,श्रेयांश, प्रियांशु ,अमर पांडे, रुद्र प्रताप, आशीष चौधरी ,सिमरन सिंह, अभिनव शुक्ला, आदित्य गुप्ता, आकाश पांडे ,कलश साहू, आभाष मिश्रा, अनन्या गुप्ता, विपिन पांडे, अनन्या सिंह, काव्या मिश्रा, कुमुद जायसवाल ने इस कार्यक्रम को प्रस्तुत किया ।


क्लास नर्सरी के बच्चों ने जंगल बुक मोगली कथा तथा हमारा बचपन का प्रस्तुतीकरण किया जिसमें दिव्यांशी ,आराध्या ,सौरभ ,कृष्णा, कामेश्वर, शिव प्रताप ,अभिषेक यादव, शिव यादव, दिव्यांश, दीपेंद्र ,अनुष्का, अभिषेक शुक्ला, आदित्य तिवारी, अनवीर, सिद्धि, अयांश, अभिनंदन, जयप्रकाश, चेतन, राजेश, रितेश, शाश्वत, विराट, आकाश, ने विभिन्न जंगल के जीव जंतुओं का किरदार निभाया। हमारा बचपन में तेजश्री, हिमांशु, गुंजन, अक्षिता छात्र छात्राएं शामिल थे ।


इसके बाद रामधुन की प्रस्तुतीकरण कक्षा 6 की छात्राओं नेहा पाठक, माही पांडे, साक्षी पांडे, प्रीति शुक्ला, अरुणिमा सोनाक्षी के द्वारा किया गया। कक्षा चार की छात्राओं ने सूफी धुन या मेरे मौला पर क्लासिकल नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें माधवी यादव, सृष्टि, अनुष्का सिंह, अनुष्का पांडे ,निधि राजभर, श्रद्धा शुक्ला, अंशिका पांडे, छाया व खुशबू ने बहुत सुंदर प्रस्तुत कर के तालियां बटोरी । इसके बाद सेव गर्ल चाइल्ड कार्यक्रम के द्वारा बच्चों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया जिसमें कक्षा 5 की छात्राएं माधवी, सृष्टि,अनुष्का, नैंसी, निधि, शिवांग, अभय, सिमरन, अंशिका ने बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण किया ।


कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने मां-बाप एक अनमोल तोहफा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें आराध्या पांडे, आस्था, नैंसी साहू, शिवानी शुक्ला, राधा यादव ,श्रेया पांडे ,बेबी कश्यप ,अर्पिता पासवान, नंदिनी प्रजापति, प्रज्ञा तिवारी, वंशिका, प्रज्ञा तिवारी, वैष्णवी वर्मा ,लावण्या ,शगुन, भूपेश पांडे, अभिषेक, आशुतोष, विजय ,विशाल, संस्कार ,धूमल समर शुक्ला ने प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा 2 के बच्चों ने ख्वाबों के परिंदे कार्यक्रम में नित्य सिंह, वैष्णवी जायसवाल ,शैलजा गुप्ता नारायणी पांडे ,संदीप, विहान, आदित्य ,अंशुल ,गौरव शर्मा, नमीस पांडे, निमानस पांडे ,रोहित शुक्ला, ऋषभ जायसवाल ने प्रस्तुतीकरण किया इसके बाद कक्षा 5 की छात्राओं ने विंग्स ऑफ वूमेन मे दृष्टि सिंह, प्रीति शुक्ला ,अंशिका सिंह ,साक्षी पांडे, रिया ,माही ,प्रीति ने बहुत सुंदर प्रस्तुतीकरण किया इसके बाद कक्षा एक के छात्र-छात्राओं ने सपनों की उड़ान कार्यक्रम में आदर्श रावत ,हिमांशु ,निपेंद्र, हर्षित ,स्नेहा ,सोमेश, देवांश ,माही पांडे ,रितेश यादव, संदीप पांडे और अनुश्री, प्रीतम पांडे ,कृष्णा पांडे, आराध्या पांडे, अमित शुक्ला ,वंश गुप्ता, सुशांत चौधरी ,प्रशांत तिवारी ,इशिता पांडे ,आस्था मिश्रा, सोम शुक्ला दीपांशु पांडे ,दिव्यांशी मिश्रा, काव्य पांडे, प्रत्यूष शुक्ला, आयुष पांडे ने भाग लिया और पूरे अभिभावकों एवं अतिथियों का ढेर सारा स्नेह एवं तालियां इकट्ठा की,इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में शिव तांडव स्तोत्र में कक्षा 5 एवं कक्षा 6 के छात्रों राज शुक्ला, अभय मिश्रा, साजन कश्यप, अश्वनी, योगेंद्र ,शिव मौर्य, शिवा मौर्या, अंशु वर्मा ,ऋषभ कश्यप, शिवम, प्रिया ,शिव आशीष, शिवासन सैनी, मृत्युंजय पांडे, आदर्श पाठक, अखिल शुक्ला, शिवांश, अरविंद, नीरज ,विशाल, शर्मा, आदर्श शुक्ला ने सुंदर प्रस्तुतीकरण करके अभिभावकों को झूमने पर एवं महादेव की भक्ति में लीने होने पर विवश कर दिया इसी क्रम में जहां शब्द नहीं होते हैं वहां संगीत बोलता है कार्यक्रम में यूकेजी के छात्र आयुष ,आरव, अवंतिका, अंशुमन, अंशिका ,साध्वी, सार्थक, तान्या ,शगुन ,सौम्या, दीपक ,ओजस, शिव, रश्मिका, एंड कुणाल ने प्रस्तुतीकरण किया। कक्षा यूकेजी के छात्रों अयांश गुप्ता, ओजस चौधरी, कृष्णा ,प्रिंस ,आदित्य, शिवम आरुष, समर ,गणेश ,कार्तिक, ऋषांक ने हमारा पंजाब कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सभी प्रकार कार्यक्रम में मंच का संचालन आंचल शुक्ला एवं अरिहंत शुक्ला ने किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र प्रसाद शुक्ल ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बताया कि वात्सल्य ग्रुप का स्कूल हमेशा ही शिक्षा के प्रकाश को समाज में फैलाता रहेगा । हमेशा यह कोशिश विद्यार्थियों हेतु रहेगी कि वह सबसे आगे बढ़ते रहे । सभी आए हुए तिथियां का धन्यवाद विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉक्टर आशुतोष शुक्ला ने किया । इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्य शिखा सिंह, उप प्रधानाचार्य सोनाली तिवारी, समन्वयक शिवम सिंह, उप प्रधानाचार्य मनीषा सिंह, समस्त शिक्षिकाए नेहा वर्मा, आराधना दुबे, अमिता पांडे, प्रीती उपाध्याय, प्रीती शुक्ला, प्रज्ञा शर्मा, पूजा शर्मा, संध्या शुक्ला, अनीता शर्मा, मानसी गुप्ता, प्रिया शुक्ला, आतैना, नफीशा बानो, अनुकृति पांडे, प्रिया शुक्ला, अर्पिता, मानसी सिंह, प्रिया, सुप्रिया व मानसी गुप्ता मौजूद थी । विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं संस्थापक डॉ आशुतोष शुक्ला ने बताया कि वात्सल्य हमेशा से ही भारतीय संस्कारों एवं संस्कृति के संवर्धन हेतु समर्पित संस्थान है। वात्सल्य स्कूल में विद्यार्थी अध्ययन के साथ-साथ संस्कार पूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और यही कोशिश हर समय रहती है कि इन बच्चों को संस्कारपूर्ण शिक्षा दिया जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 

Below Post Ad

5/vgrid/खबरे