मेरठ में एक दारोगा को गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ने के बाद हिस्ट्रीशीटर ने हाईवे पर पीटा और होटल का CCTV फुटेज भी लूट लिया। जानिए पूरी घटना।
होटल में गर्लफ्रेंड के साथ दारोगा को रंगे हाथ पकड़कर हिस्ट्रीशीटर ने कर दी हाईवे पर धुनाई, फिर लूट ले गया CCTV फुटेज
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई जब एक कुख्यात हिस्ट्रीशीटर ने भूनी चौकी प्रभारी दारोगा अमित को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ होटल में रंगे हाथ पकड़ लिया। फिर जो हुआ, उसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया।
सूत्रों के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान ने अपने साथियों के साथ होटल पैराडाइज में अचानक धावा बोला और चौकी इंचार्ज को खींचते हुए हाईवे पर लाकर जमकर पीटा। इसके बाद आरोपी होटल का CCTV फुटेज वाला DVR भी लूट कर फरार हो गया, ताकि सबूत मिटाया जा सके।
दारोगा लाइन हाजिर, हिस्ट्रीशीटर पर केस, मुठभेड़ में एक साथी घायल
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया, जबकि हिस्ट्रीशीटर अरुण तालियान और उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
जांच में पता चला कि निक्की तालियान नाम का आरोपी, जो हिस्ट्रीशीटर को शरण दे रहा था, उसे पुलिस ने थाना सरूरपुर और थाना कंकरखेड़ा की टीम की संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान निक्की ने पुलिस से पिस्टल छीनकर भागने और फायरिंग करने की कोशिश की, जिसमें वह जवाबी फायरिंग में घायल हो गया।
CCTV फुटेज गायब, पुलिस महकमा सवालों के घेरे में
दारोगा द्वारा होटल में गर्लफ्रेंड के साथ मौजूदगी, होटल DVR लूटना और मारपीट की यह घटना पुलिस की छवि पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए निक्की की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है, जबकि मुख्य आरोपी अरुण तालियान अब भी फरार है।
निक्की तालियान, थाना क्षेत्र छुर गांव का निवासी है और उसकी हिस्ट्रीशीट में पहले से ही आधा दर्जन से ज्यादा संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
अब आगे क्या?
पुलिस इस प्रकरण में गंभीरता से जांच कर रही है। DVR फुटेज और अन्य इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। वहीं सवाल ये उठता है कि अगर चौकी प्रभारी ही गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए जाएं, तो आम जनता किस पर भरोसा करे?