गोंडा के डिक्सिर गांव में 5 मई को होने वाली बहन की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब डकैतों ने लूट के बाद 22 वर्षीय युवक को गोली मार दी। बदमाश गहने और नकदी लूटकर फरार हो गए। पूरी खबर पढ़ें।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं: लूट के बाद युवक को गोलियों से भूना, 5 मई को थी बहन की शादी
डिक्सिर गांव की रात में गूंजीं चीखें, बदमाशों ने की लूट, पहचान से डरकर की हत्या
रमेश कुमार मिश्रा
गोंडा।रात का सन्नाटा… घरों में लोग चैन की नींद सो रहे थे… लेकिन कुछ साये अंधेरे में मौत लेकर चल रहे थे। गोंडा जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के डिक्सिर गांव में बुधवार देर रात एक ऐसा खौफनाक मंजर सामने आया, जिसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया।
धन्नी पुरवा में रहने वाले शिवदीन (22) की 5 मई को अपनी बहन की शादी थी। घर में हल्दी-मेहंदी की बातें हो रही थीं, रिश्तेदार आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही डकैतों ने घर की खुशियों को लहूलुहान कर दिया।
रात करीब 2 से 3 बजे के बीच, हथियारों से लैस 5-6 बदमाश शिवदीन के घर में घुस आए। बैंक से निकाले गए नगद रुपये और बहन की शादी के जेवर उन्होंने लूट लिए। लेकिन लूट के बाद भी ये सिलसिला नहीं थमा।
शोर मचाने के लिए दौड़ा युवक, मंदिर के पास मार दी गोली
डकैतों ने लूट के बाद बगल के एक मंदिर के पास स्थित पुजारी के मकान को भी निशाना बनाने की कोशिश की। तभी शिवदीन की नींद खुल गई। वह खतरे को भांपते हुए गांव की तरफ शोर मचाने के लिए दौड़ा, लेकिन शायद उसे अंदाज़ा नहीं था कि मौत उसकी ही ओर दौड़ रही है।
छप्पर में छिपे बदमाशों ने उसे दबोच लिया। उन्हें डर था कि पहचान लिए जाएंगे… और बस, सीने में गोली उतार दी। मौके पर ही शिवदीन की मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम, पुलिस कर रही जांच
शिवदीन अपने परिवार का सबसे छोटा बेटा था। उसका एक बड़ा भाई है जिसकी शादी हो चुकी है। अब वही बहन की शादी की जिम्मेदारी संभाल रहा था। लेकिन अब शादी के कार्ड के साथ शोक पत्र भी छपवाना पड़ रहा है। पूरे गांव में दहशत और मातम छाया हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक खुद मौके पर पहुंचे और रात में ही जांच शुरू कर दी। डकैतों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
लोगों के बीच खौफ: अगला निशाना कौन?
गांव के लोगों में चर्चा है कि अगर शिवदीन शोर न करता, तो शायद और भी घरों को निशाना बनाया जाता। लेकिन उसने अपनी जान देकर पूरे गांव को जगा दिया।
वही इंस्पेक्टर उमरी बेगमगंज ने कहा कि 3 से चार लोग चोरी करने आए थे, युवक को गोली मार दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ