अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के सिटी मांटेसरी इंटर कालेज की छात्रा तथा एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र ने जिले की टॉप 10 सूची में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय तथा जनपद का नाम रोशन किया है ।
25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया । परीक्षा परिणाम में सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की मेधावी छात्रा जैनब ने 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया । साथ ही एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के दिव्यांश तिवारी ने भी 91 प्रतिशत अंक हासिल कर जिले की टॉप टेन सूची में प्रथम स्थान पर हैं । दूसरा स्थान 92.40 प्रतिशत के साथ डीपीएस इंटर कॉलेज रेहरा बाजार की छात्रा शशि पांडे ने हासिल किया है । तीसरा स्थान 90.20 प्रतिशत अंक के साथ सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज बलरामपुर के छात्र आदर्श उपाध्याय ने प्राप्त किया है । चौथे स्थान पर 90 प्रतिशत अंक हासिल कर एस एस आर टी चौधरी गर्ल्स इंटर कॉलेज बनघुसरा उतरौला की छात्रा शिवांगी कौशल रहीं । पांचवें स्थान पर 89.80 प्रतिशत अंक हासिल कर सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिंसी उपाध्याय रहीं । छठा स्थान 89.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एम वाई उस्मानी इंटर कॉलेज उतरौला के छात्र अमरजीत मिश्रा ने हासिल किया । सातवां स्थान 88.80 प्रतिशत अंक हासिल कर सुंदर दास रामलाल इंटर कॉलेज की छात्रा लकी दुबे ने प्राप्त किया । आठवें स्थान पर 88.60 प्रतिशत अंक के साथ जामिया बैतूल उलूम इंटर कॉलेज धरमपुर उतरौला की छात्रा फातिमा रहीं । नौवें स्थान पर 88.20 प्रतिशत समान अंको के साथ दो छात्रों बी कन्या इंटर कॉलेज धंधरा बलरामपुर के छात्र अंकित कसौंधन व ईशा वास्यम इंटर कॉलेज तुलसीपुर के छात्र हर्ष पांडे रहे । दसवां स्थान 88 प्रतिशत अंक के साथ बी आर कन्या इंटर कॉलेज धंधरा बलरामपुर के छात्र प्रभात कुमार करती में हासिल किया है । टॉप 10 सूची में शामिल सभी छात्र-छात्राओं ने अपने उपलब्धि का श्रेय विद्यालय के अध्यापक अध्यापिकाओं के साथ अपने माता-पिता को दिया है । सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनकी यह उपलब्धि के लिए मिठाईयां खिलाकर बधाई दी जा रही है । सीएमएस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी यादव ने मेधावी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ