अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को सीबीएसई पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।
25 अप्रैल को सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के फ़ास्ट फ़ूड के लिए बढ़ती दीवानगी और इससे हो रहे नुक्सान के बारे में लोगों को अवगत कराने और संतुलित आहार, प्राकर्तिक, सादा और घर के बनाये खाने के फायदे बताने और गिनाने के उद्देश्य से स्कूल में सीबीएसइ पोषण पखवाड़ा को आयोजित किया जा रहा है । इसमें छोटे बच्चों को स्कूल में जूस, फल और सलाद का सेवन भी कराया जा रहा है ।
25 अप्रैल को पोषण पखवाड़े के अंतर्गत एक विशेष पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमे विद्यार्थियों ने बाद चढ़ के हिस्सा लिया । इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों, अभिवावकों और अन्य लोगों को संतुलित आहार, हरी सब्जियों का सेवन और ताजे फल तथा उनके रास से होने वाले प्राकृतिक लाभों के बारे में अवगत कराना था । प्रदर्शनी में बच्चों ने 10 स्टाल लगाए जिसमे उन्होंने ने पालक, चुकंदर, टमाटर, खीरा, ककड़ी मूली, गाजर, धनिए, मिर्च अंकुरित अनाज, प्याज़ और बीन्स की सलाद बनायी और खिलाया तथा इसके लाभ भी बताये । प्रदर्शनी में ताज़ा फलों की भी आमद देखने को मिली ।
हर स्टाल पर अलग से गूदे वाले, रेशे वाले, मौसमी और रसीले फल जैसे अंगूर, अन्नास, सेब, संतरा, मौसमी, केला, तरबूज़ और खरबूज़ की जानकारी दी । प्रदर्शनी देखने आने वालों को इनका सेवन कराया गया । इनके फायदे गिनाये और अपील की गई कि फ़ास्ट फूड जैसे पिज़ा, बर्गर, चौमिन, कोल्डड्रिंक, डिब्बा बंद फूड, कुरकुरे, लोकल फ्राइड राइस, चाइनीज़, मोमोज़ और चिप्स को नज़र अंदाज़ करने की अपील अपील की गयी । बतया गया कि ये सब चीजें हेल्थ के लिए अच्छी नहीं है।
प्रदर्शनी के आयोजक आफ़ाक़ अहमद ने बताया कि ये सारे क्रिया कलाप सीबीसई के द्वारा निर्देशित और आयोजित पोषण पखवाड़े के अंतर्गत किया जा रहा है। प्रदर्शनी में सभी प्रतिभागियों को विजेता घोषित कर विशेष पुरूस्कार दिया गया है । टीम नंबर 3, 6 व 7 को विशेष प्रशंसा मिली है । सभी टीमों को इवेंट और स्टेप के नंबर्स दिए गए हैं । प्रिंसिपल रूमी ने बताया कि प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में रिज़वाना, आफ़ाक़ हुसैन, रेखा, डी एन शुक्ला, अनुपमा सिंह शामिल हैं । उन्होंने अपने अपने मतों से सभी की हौसला अफ़ज़ाई की है। व्यवस्थापक मंडल में लाईक अहमद, मनमोहन ओझा, पोम्पा, श्रीमंता व आनंद ने दायित्व निभाया। पूरे कार्यक्रम की जानकारी और इंटरव्यू, डायरेक्टर सुयश आनंद और प्रिंसिपल श्री रूमी ने हर स्टाल पर जाकर किया और हर बच्चे को गिफ्ट दिया । रुबीना, अनीता, काकुल, ज्योति कुमारी, सपना सिंह और निधि सिंह ने प्रदर्शनी को सजाया. सभी लोगों ने एक सुर में कहा कि जब अच्छा खाएंगे, फिट रहेंगे, तभी अच्छा पढ़ेंगे, बाहर का बना खाना, स्ट्रीट फूड, जंक फूड खाएंगे तो फिट नहीं रहेंगे और ख़राब पढ़ेंगे । अस्मिता, आशीष पांडेय, प्रगति, आराध्य अर्शी सहा, शशि, पीहू, नव्या, अंशिका, सौरभी, श्रद्धा रिद्धी, आकृति, आस्था, अद्विका, अपर्णा, तृप्ति, जुहैब, शान्वी, अनन्य, अनबिया, आर्ना, दिव्यलीन माहि, श्रष्टि, जरताब, समृद्धि, उम्मे, अली, शास्वत, अक्षिता, वीर, अमोघ, आरोही, वीरा, मुबश्शर, वैषणवी, तेजस्वनी, रागिनी शामिल हैं । नर्सरी से क्लास थर्ड तक के स्टूडेंट्स के लिए रंग भरो और ड्राइंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया । प्रतियोगिता की आर्गेनाइजर ख़ुशी शर्मा ने बताया कि इसमें 200 बच्चों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता में विजेता घोषित किये गए । विजेता छात्र-छात्राओं में आयुषी, त्रिशांन मणि, श्रेयांश प्रकाश, रजत अग्रवाल, शाश्वत मणि, कृतिका, अविष्का, अद्रिका पार्थ आरुष माहिर अनाय शिवा, जैस्वाल, अक़्सा, रोहित, हार्दिक, आर्यन, अर्पिता, प्राची शुक्ल, आर्यन वर्मा, सांझ, अर्णव साहू, श्रेया पटेल आदित्य चौधरी शामिल हैं ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ