Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

समधी के साथ भागी चार बच्चों की मां, वायरल वीडियो में बोली- “पति ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी”

 बदायूं में एक महिला अपनी बेटी के ससुर के साथ घर छोड़कर भाग गई। वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखे। महिला ने पति पर मारपीट, बदनामी और धोखा देने का आरोप लगाया।



समधी के साथ भागी समधन! वायरल वीडियो में दोनों एक-दूसरे पर लगा रहे आरोप, बच्चों की मां ने कहा- "पति ने मेरी जिंदगी नर्क बना दी"

बदायूं (उत्तर प्रदेश):यह कहानी है एक ऐसे रिश्ते की, जो कभी पवित्र माना जाता था-समधी और समधन का। लेकिन जब भावनाएं रिश्तों की सीमाएं तोड़ने लगती हैं, तो परिवार नहीं, समाज भी हिल उठता है। बदायूं के दातागंज क्षेत्र से आई यह घटना ऐसा ही एक उदाहरण है, जिसने हर किसी को चौंका दिया।


एक महिला, जो चार बच्चों की मां है, अपनी ही बेटी के ससुर के साथ कथित तौर पर घर छोड़कर चली गई। अब दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक-दूसरे का बचाव करते नजर आ रहे हैं और महिला अपने पति पर गंभीर आरोप लगा रही है।


कैसे पनपा यह अनोखा रिश्ता?


दातागंज के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी बदायूं शहर के एक युवक से की थी। इस रिश्ते के चलते बेटी के ससुर का घर में आना-जाना लगा रहा। इसी बीच, उनकी पत्नी और समधी के बीच ऐसा जुड़ाव पनपा, जो प्रेम में बदल गया।


धीरे-धीरे मोबाइल पर बातचीत और मुलाकातों का सिलसिला बढ़ता गया। और फिर एक दिन, जब पति घर से बाहर था, महिला समधी के साथ घर से निकल गई। जब घर लौटा तो बीवी गायब थी और खबर आई कि वह अपनी बेटी के ससुर के साथ चली गई है।


पति का दर्द: “तीन बार पहले भी भाग चुकी है पत्नी”


दिल्ली से काठमांडू तक गाड़ी चलाने वाले पति का कहना है कि वो रोज़गार में इतना व्यस्त रहा कि घर की खबर ही नहीं रही। “मैं हर महीने 40 हजार भेजता था, कभी नहीं पूछा कि पैसे कहां खर्च होते हैं। लेकिन वो बार-बार मेरा विश्वास तोड़ती रही,” उसने कहा।


पति ने बताया कि 11 अप्रैल की रात वो लखनऊ में था और तभी पत्नी को उसके आने की भनक लगी। उसने अपने समधी के लिए ऑटो बुक कराया और दोनों निकल गए। फोन करने पर पत्नी ने झूठ बोला कि वो भैया-भाभी के घर है, लेकिन असल में वह समधी के साथ भाग गई थी।


पत्नी का पक्ष: “पति ने मेरी इज्जत सरेआम नीलाम की”


वायरल वीडियो में रोती हुई महिला कहती है कि “मेरे पति ने मुझे कभी इज्जत नहीं दी। शादी के बाद से ही मारपीट करता रहा, जमीन बिकवाई, और दुकान के नाम पर सब लूटा।”


महिला का कहना है कि वह 11 अप्रैल की रात पति की मारपीट से तंग आकर अपने 'मुंह बोले भैया' के पास गई थी। समधी के साथ भागने की बात को वह अफवाह बता रही है और कहती है कि “पति सिर्फ इसलिए बदनाम कर रहा है ताकि रिश्तेदार से लिए उधार के पैसे वापस न करने पड़े।”


महिला ने अपने बेटों और पड़ोसियों पर भी आरोप लगाए कि "कुछ पैसे देकर झूठ बुलवाया जा सकता है। मेरे पति ने मुझे न सिर्फ घर से निकाला बल्कि पूरी दुनिया के सामने मेरी बेइज्जती की।"


अब पुलिस कर रही जांच, परिवार में मातम जैसा सन्नाटा


इस पूरे मामले में महिला के पति ने थाने में शिकायत दी है और पत्नी को वापस लाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संवेदनशील है, जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

देखिए वीडियो में एक दूसरे पर आरोप 👇



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे