इटावा में इंजीनियर मोहित यादव ने ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर होटल में आत्महत्या कर ली। मौत से पहले वायरल वीडियो में कहा- "काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता।”
"काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता..." ससुराल के जुल्म से टूटे इंजीनियर ने सुसाइड से पहले बनाया दर्दभरा वीडियो, कहा- मेरी अस्थियां नाले में बहा देना
इटावा:एक पति टूट गया... इतना टूट गया कि दुनिया छोड़ने से पहले उसने सिर्फ एक ख्वाहिश जताई.. काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता!
यह कहानी है इंजीनियर मोहित की, जो हंसते-खेलते जिंदगी जी रहा था, लेकिन शादी के बाद ऐसी मानसिक प्रताड़ना में फंसा कि आखिरकार उसने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
होटल के कमरे से मिला शव, मौत से पहले भेजा आखिरी पैगाम
घटना इटावा के स्टेशन बजरिया इलाके की है, जहां गुरुवार रात मोहित यादव नाम के युवक ने एक होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मोहित एक सीमेंट कंपनी में फील्ड इंजीनियर के पद पर कार्यरत था और मूल रूप से औरैया जिले के कंचौसी कस्बे का रहने वाला था।
होटल के स्टाफ ने जब शुक्रवार शाम तक कमरे से कोई हलचल नहीं देखी, तो दरवाजा खटखटाया। जवाब न मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया, और अंदर का मंजर देखकर सभी के होश उड़ गए – पंखे से लटक रहा था मोहित का निर्जीव शरीर।
"मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं अब नहीं सह सकता"
मरने से पहले मोहित ने एक भावुक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। उसमें उसने सिसकते हुए कहा -
“जब तक ये वीडियो तुम लोगों को मिलेगा, मैं इस दुनिया में नहीं रहूंगा... मेरी एक ही ख्वाहिश है – अगर इंसाफ नहीं मिला, तो मेरी अस्थियां नाले में बहा देना।”
वीडियो में मोहित ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर मानसिक और भावनात्मक अत्याचार का गंभीर आरोप लगाया। उसने कहा कि शादी के बाद उसे लगातार धमकियां दी जा रही थीं –
“पत्नी कहती थी – मकान और जमीन मेरे नाम करो, वरना झूठे केस में फंसा दूंगी।”
गर्भपात, धमकियां और मानसिक शोषण का सिलसिला
मोहित ने बताया कि उसकी पत्नी प्रिया यादव बिहार के समस्तीपुर में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। शादी के बाद उसकी मां ने बिना मोहित की जानकारी के उसका बच्चा गिरवा दिया। ज्वेलरी और कीमती सामान भी अपने पास रख लिए।
“हर दिन के झगड़े, गालियां और धमकियां... अब बस नहीं होता मुझसे।”
वीडियो में मोहित ने अपनी सास और साले पर भी गंभीर आरोप लगाए – कि उन्होंने प्रॉपर्टी के लालच में उसे झूठे केस में फंसाने की साजिश रची। यहां तक कि जान से मारने की धमकी तक दी गई।
7 साल का प्यार, 4 महीने में बर्बाद
मोहित और प्रिया का रिश्ता सात साल पुराना था। दोनों का अफेयर था, जिसे बाद में शादी का रूप दिया गया। 27 नवंबर 2023 को दोनों की शादी हुई। लेकिन शादी के कुछ महीने बाद ही हालात बिगड़ने लगे।
मोहित के भाई तारेन प्रताप यादव ने बताया कि दोनों अलग रह रहे थे। कुछ महीने पहले प्रिया मायके चली गई थी। हाल ही में लौटने के बाद फिर झगड़ा शुरू हो गया।
"भाई की 2.5 करोड़ की संपत्ति पर थी नजर"
मोहित के भाई का कहना है कि उसकी पत्नी और ससुराल वाले मोहित की संपत्ति के पीछे पड़े थे। परिवार के पास करीब ढाई करोड़ की जमीन-जायदाद है, जिसे हथियाने की कोशिश की जा रही थी।
“भाभी ने कई बार हमारे खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करवाईं... भाई डर गया था।”
पुलिस कर रही जांच, परिवार चाहता है इंसाफ
होटल से मोहित का मोबाइल और लैपटॉप जब्त कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, मौत से पहले मोहित ने किसी से वीडियो कॉल भी की थी। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है और इंसाफ की गुहार लगाई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ