अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने बंगाल में वक्फ कानून के विरोध के आड़ में हो रहे हिंदुओं के उत्पीड़न से नाराजगीत जताते हुए विरोध जताया। संगठन पदाधिकारी ने मुख्य बाजार से मोटरसाइकिल रैली निकालकर नारेबाजी की। कलेक्ट्रेट पहुंच कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम को सौपा।
19 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रामकृष्ण सिंह लड्डू ने कहा कि विरोध की आड़ में जिस तरह से हिंसा की आग में जलाया जा रहा है। हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। राष्ट्र विरोधी हिंदू विरोधी लोगों को हिंसा करने के लिए खुली छूट दी जा रही है। जिससे लगता है कि पश्चिम बंगाल की स्थिति काफी चिंताजनक है। संगठन नेता डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार को पश्चिम बंगाल का नियंत्रण अपने हाथ में लेना चाहिए। राष्ट्र विरोधी, हिंदू विरोधी लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई करते हुए उन्हें दंड दिया जाना चाहिए। संगठन के लोगों ने विरोध जताते हुए पश्चिम बंगाल सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। इस अवसर पर लड्डू सिंह, दुर्गेंद्र पाठक, सुनील कसेरा, अश्वनी मिश्रा, अंबरीश शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ