Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

BALRAMPUR...समाजवादियों का हल्ला बोल



अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शनिवार को प्रदेश के ध्वस्त कानून व्यवस्था एवं विपक्ष के नेताओं को परेशान करने तथा दलितों, अल्पसंख्यकों व वंचितों के शोषण का आरोप लगाकर शनिवार को जिले के सपाइयों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया।


19 अप्रैल को प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए श्रावस्ती सांसद राम शिरोमणि वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का इकबाल खत्म हो गया है। प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में जंगल व गुंडाराज कायम हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वेषपूर्ण ढंग से कार्य कर विपक्ष के नेताओं का उत्पीड़न कर रही है। गैसड़ी विधायक राकेश यादव ने कहा कि सड़कों पर खुलेआम तलवारें व असलहे लहराए जा रहे हैं, गोली मारने की धमकी दी जा रही है। पहली बार ऐसी अराजकता देखने को मिल रही है। सपा नेता डॉ भानू तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने और जनता का श्रेय लेने के उद्देश्य से झूठे मामलों में विपक्ष के नेताओं को फंसाने का प्रयास कर रही है। राजनीतिक द्वेष की भावना से पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सपाइयों ने कहा कि वह सभी ईडी द्वारा विनय शंकर तिवारी पर की गई कार्रवाई की निंदा करते हैं। सपाइयों ने निजी स्कूलों के संचालकों द्वारा अभिभावकों का शोषण करने का भी आरोप लगाया है। इस मौके पर प्रदेश सचिव ओंकारनाथ पटेल, पूर्व विधायक जगराम पासवान, राम सागर अकेला, संजय यादव, इकबाल जावेद फ्लावर, गनेश प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार गिहार, अद्दा महाराज, राम दयाल यादव, शफीउल्लाह खान, महफूज खान, विनय वर्मा, शिवानंद मिश्र सहित भारी संख्या में सपाई शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे