Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

30 लाख दहेज के बाद भी नवविवाहिता को जहर देकर मार डाला, ससुरालियों पर हत्या का आरोप

 UP के बिजनौर में 5 महीने पहले शादी हुई काजल की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप। 30 लाख खर्च करने के बावजूद ससुरालियों ने नहीं छोड़ा लालच। पढ़ें पूरी खबर…



दहेज की दरिंदगी: 30 लाख के बाद भी नहीं भरा लालच, नवविवाहिता को ज़हर देकर मार डाला!

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। देवीदास मदीपुरा गांव में रहने वाली 23 वर्षीय काजल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई, और उसके मायके वालों का आरोप है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि सुनियोजित दहेज हत्या है।


काजल की शादी अभी पांच महीने पहले ही, 18 नवंबर 2024 को बड़े अरमानों और भारी भरकम दहेज के साथ सचिन नामक युवक से हुई थी। परिवार ने बेटी को ससुराल भेजते वक्त उसे किसी चीज़ की कमी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा। एक ट्रैक्टर, एक बुलेट बाइक, सोना-चांदी और करीब 30 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन लालच का पेट कभी नहीं भरता…


शादी के कुछ महीने तो जैसे-तैसे बीते, लेकिन उसके बाद शुरू हुआ वह सिलसिला, जिसने एक बेटी को ज़हर के घूंट पीने को मजबूर कर दिया।

परिजनों के मुताबिक, ससुराल वाले बार-बार और दहेज की मांग करते रहे। हाल ही में उन्होंने दो लाख रुपये और देने पड़े थे, लेकिन इसके बाद भी सास-ससुर और पति सचिन ने काजल पर जुल्म ढाना बंद नहीं किया।


काजल को पीटा गया, ताने दिए गए, उसका फोन छीन लिया गया और आख़िरकार परिजनों का आरोप है कि उसे ज़हर देकर मार डाला गया। जब तक उन्हें गांव वालों से सूचना मिली, तब तक उनकी फूल-सी बेटी दम तोड़ चुकी थी।


घटना के दिन घर में काजल का पति सचिन और अन्य सभी परिजन मौजूद थे, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की। शव को देखकर साफ था कि यह कोई सामान्य मौत नहीं थी – यह हत्या थी, वो भी बेहद बेरहमी से की गई।


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और थाना नहटौर में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


परिजनों की एक ही मांग है :

"हमें बेटी नहीं चाहिए, लेकिन इंसाफ चाहिए… ताकि कोई और काजल अगली बार दहेज की आग में न जले।"


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे